Malaika Arora की इन 6 हेयर स्टाइल संग दिवाली पर लगाएं ग्लेमर का तड़का
Other Lifestyle Oct 23 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
मलाइका अरोड़ा हेयर स्टाइल
मलाइका अरोड़ा फिल्मों से भले दूर हों लेकिन उनके आउटफिट और फेशन पोस्ट होते ही वायरल हो जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल लाए हैं जिन्हें दिवाली पर रिक्रिएट करें।
Image credits: Facebook
Hindi
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल
शॉर्ट-मीडियम हेयर पर मलाइका अरोड़ा की हेयर स्टाइल प्यारी लगेगी। बालों को बॉटम से वेवी लुक देती फ्रंट से टू प्लेन ब्रेड में डिवाइड किया है। इसे बनाने में 10 मिनट भी नहीं लगेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
पोनी टेल हेयर स्टाइल
दिवाली पर डीप नेक सूट या फिर साड़ी-लहंगा पहन रही हैं तो बालों को ओपन रखने से बचे। इससे लुक खिलकर नहीं आता। इसकी बजाय आप प्लेन पोनी चुनें। इसे आप पर्ल से सजा सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
ओपन वेवी हेयर स्टाइल
दीपावली पर मांगटीका लगाने की सोच रही हैं तो इस बार आप मलाइका अरोड़ा सी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी मिरर वर्क ब्लाउज को डिसेंट लुक देते हुए प्लेन वेवी हेयर चुन हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
विटेंज रेट्रो हेयर स्टाइल
रेट्रो हेयर स्टाइल इन दिनों ट्रेंड में है। आप चेहरे को कुछ अलग लुक देना चाहती हैं तो मलाइलका अरोड़ा की इस हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इसे बनाना बहुत ईजी है।
Image credits: Facebook
Hindi
फैंसी जूड़ा हेयर स्टाइल
आप दिवाली पर साड़ी-गाउन या फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो इसे स्टाइलिश लुक देते दुए मल्ला जैसी हेयरस्टाइल कैरी करें। एक्ट्रेस ने फ्रंट से रेट्रोल लुक देते हाई बन बनाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
मैसी लो बन हेयर स्टाइल
जूड़े के बिना ट्रेडिशनल लुक अधूरा होता है। अगर आप कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो मैसी लो बन चुनें। ये शॉर्ट-मीडियम हेयर पर प्यारा लगता है। फूलों से सजाकर इसे शानदार लुक दे सकती हैं।