डीप नेक नहीं चाहतीं तो आप इस तरह का गुजराती प्रिंट्स वाला जीरो नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो ऐलिगेंट लुक देगा। आप इसके प्रिंट की वजह से इसे कई साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
आफ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो सादा साड़ी के साथ इस तरह का एंब्रायडरी वर्क बनारसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। इसे साड़ी से लेकर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
सेसी लुक देने के लिए आप पर सिंपल इस तरह का जीरो नेक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। जरी वर्क क्रॉप टॉप स्टाइल जीरो नेक वाले ऐसे ब्लाउज को आप मिनिमल मेकअप के साथ साड़ी संग पेयर करें।
अगर आप हल्का सा नेक को रिवीलिंग रखना चाहती हैं तो शीयर नेट पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज वाले पैटर्न को स्टाइल करें। ये एथनिक को मॉर्डन टच देने के लिए बेस्ट है।
ब्लैक एंड रेड कॉम्बिनेशन वाला ये चोली पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। आप फुल स्लीव बंद गला ब्लाउज को किसी स्टाइलिश साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
आप इस दिवाली पर ऐसा गोल्डन थ्रेड वेलवेट जीरो नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ मेकअप मिनिमल रखिएगा। चाहें तो ऐसे ब्लाउज आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं।
सिंपल कलर ऐसे सोबर ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप इस फ्रिल स्टाइल जीरो नेक ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर चाहें तो कट स्लीव भी करा सकती हैं।