बिना अंग दिखाए भी लगेंगी बवाल, बनवाकर पहनें ऐसे 8 Zero Neck Blouse
Other Lifestyle Oct 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
गुजराती प्रिंट्स जीरो नेक ब्लाउज
डीप नेक नहीं चाहतीं तो आप इस तरह का गुजराती प्रिंट्स वाला जीरो नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो ऐलिगेंट लुक देगा। आप इसके प्रिंट की वजह से इसे कई साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एंब्रायडरी वर्क बनारसी ब्लाउज
आफ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो सादा साड़ी के साथ इस तरह का एंब्रायडरी वर्क बनारसी ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। इसे साड़ी से लेकर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज
सेसी लुक देने के लिए आप पर सिंपल इस तरह का जीरो नेक ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। जरी वर्क क्रॉप टॉप स्टाइल जीरो नेक वाले ऐसे ब्लाउज को आप मिनिमल मेकअप के साथ साड़ी संग पेयर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
शीयर नेट पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज
अगर आप हल्का सा नेक को रिवीलिंग रखना चाहती हैं तो शीयर नेट पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज वाले पैटर्न को स्टाइल करें। ये एथनिक को मॉर्डन टच देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
चोली पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज
ब्लैक एंड रेड कॉम्बिनेशन वाला ये चोली पैटर्न जीरो नेक ब्लाउज स्टनिंग लग रहा है। आप फुल स्लीव बंद गला ब्लाउज को किसी स्टाइलिश साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन थ्रेड वेलवेट जीरो नेक ब्लाउज
आप इस दिवाली पर ऐसा गोल्डन थ्रेड वेलवेट जीरो नेक ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। साड़ी के साथ मेकअप मिनिमल रखिएगा। चाहें तो ऐसे ब्लाउज आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल स्टाइल जीरो नेक ब्लाउज
सिंपल कलर ऐसे सोबर ब्लाउज ट्रेंड में हैं। आप इस फ्रिल स्टाइल जीरो नेक ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अगर चाहें तो कट स्लीव भी करा सकती हैं।