Hindi

जरी-जरदोजी कढ़ाई वाले 8 सलवार कमीज! Diwali पर पहनेंगी तो लगेंगी पटाखा

Hindi

जरदोजी वर्क हैवी गरारा सूट

चूड़ीदार पाजामी से बोर चुकी हैं तो हैवी पैटर्न में ऐसा जरदोजी वर्क हैवी गरारा सूट पहन सकती हैं। गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल में गजरा लगाकर लुक को कम्प्लीट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

कलीदार जरी वर्क अनारकली

कलीदार में आपको अनारकली के अलावा कई डिजाइन के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको लेस में जरी और जरदोजी डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क मल्टी कलर शरारा

आप चाहें तो इस दिवाली पर ऐसा जरी वर्क मल्टी कलर शरारा सूट ले सकती हैं। वहीं दुपट्टे में भी आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले नेट और सिल्क के दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल हैवी सूट

पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप इस दिवाली पर जरी और जरदोजी वर्क वाले पाकिस्तानी स्टाइल हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सूट चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेडीमेड जरी एंब्रायडरी सूट

आजकल मार्केट में आपको रेडीमेड डिजाइनर जरी सूट में बड़ी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैट कल फिरन स्टाइल जरी सूट

एक बार फिर से फिरन स्टाइल सलवार-सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको घेरे वाले बेहद सुन्दर जरी नेकलाइन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें इसमें आप फुल वर्क चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी जरदोजी एंब्रायडरी प्लाजो सूट

नेकलाइन, घेर से प्लाजो हेमलाइन तक भर हुआ हैवी जरदोजी एंब्रायडरी प्लाजो सूट आपके लिए आसानी से मिल जाएगा। इसे आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रैट कट कलीदार सलवार सूट

मॉडर्न स्टाइल सूट पहनना पसंद करती हैं तो कलियों वाले इस खूबसूरत स्ट्रैट सलवार-सूट पर एक नजर डाल सकती हैं। ऐसा जरी वर्क सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest

Malaika Arora की इन 6 हेयर स्टाइल संग दिवाली पर लगाएं ग्लैमर का तड़का

शॉर्ट लड़कियां दिखेंगी एकदम फुद्दू! इन 7 सलवार-सूट को कहें Big No

धनतेरस 2024: गोल्ड के बदले न खरीद लें पीतल, इन 5 बातों का रखें ध्यान

नजर से बचना होगा आसान! धनतेरस में खरीदें Gold की 7 Evil Eye ज्वेलरी