चूड़ीदार पाजामी से बोर चुकी हैं तो हैवी पैटर्न में ऐसा जरदोजी वर्क हैवी गरारा सूट पहन सकती हैं। गोल्डन झुमकी और बालों में बन हेयर स्टाइल में गजरा लगाकर लुक को कम्प्लीट करें।
कलीदार में आपको अनारकली के अलावा कई डिजाइन के सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी लॉन्ग सूट में आपको लेस में जरी और जरदोजी डिजाइन के कई सूट देखने को मिल जाएंगे।
आप चाहें तो इस दिवाली पर ऐसा जरी वर्क मल्टी कलर शरारा सूट ले सकती हैं। वहीं दुपट्टे में भी आपको कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले नेट और सिल्क के दुपट्टे देखने को मिल जाएंगे।
पाकिस्तानी घेरे में आपको काफी तरह के लॉन्ग सलवार-सूट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप इस दिवाली पर जरी और जरदोजी वर्क वाले पाकिस्तानी स्टाइल हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सूट चुन सकती हैं।
आजकल मार्केट में आपको रेडीमेड डिजाइनर जरी सूट में बड़ी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इन सूट में ज्यादातर घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट खरीदें।
एक बार फिर से फिरन स्टाइल सलवार-सूट काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें आपको घेरे वाले बेहद सुन्दर जरी नेकलाइन वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। कोशिश करें इसमें आप फुल वर्क चुनें।
नेकलाइन, घेर से प्लाजो हेमलाइन तक भर हुआ हैवी जरदोजी एंब्रायडरी प्लाजो सूट आपके लिए आसानी से मिल जाएगा। इसे आप चाहें तो कस्टमाइज भी करा सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट दुपट्टा लें।
मॉडर्न स्टाइल सूट पहनना पसंद करती हैं तो कलियों वाले इस खूबसूरत स्ट्रैट सलवार-सूट पर एक नजर डाल सकती हैं। ऐसा जरी वर्क सलवार-सूट आपको मार्केट में रेडीमेड देखने को मिल जाएगा।