Hindi

करिश्मा कपूर के 8 झुमके, 1K में ज्वेलरी बॉक्स में कर लें शामिल

Hindi

कुंदन झुमके

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो कुंदन झुमके बेस्ट विकल्प हैं। पारंपरिक डिज़ाइन और कुंदन की चमक इन्हें साड़ी के साथ और भी खूबसूरत बनाती है। आर्टिफिशयल इस तरह के झुमके 1K में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मीनाकारी झुमके

अगर आप किसी खास अवसर पर करिश्मा कपूर जैसा पारंपरिक और सुंदर लुक चाहती हैं, तो मीनाकारी झुमके आपके लिए बेस्ट हैं। यह भी कम कीमतम में आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल और स्टोन झुमके

मोतियों और स्टोन्स के साथ बने ये खूबसूरत झुमके करिश्मा की साड़ियों को हमेशा चार चांद लगाते हैं। आप इन्हें 500-800 रुपए में खरीद सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तारकशी वर्क झुमके

साड़ी के साथ तारकशी वर्क वाले बड़े और भव्य झुमके पहनना करिश्मा की खासियत है। ये झुमके भी आपको सिर्फ 1 K में मिल जाएंगी। यह किसी भी पारंपरिक लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमके

सिल्वर झुमके हर किसी के वार्डरोब में होने चाहिए। करिश्मा का स्टाइल आपको इन शानदार ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमकों में भी मिल सकता है, जिनकी कीमत मात्र 850 रुपये है।

Image credits: instagram
Hindi

झुमका स्टड्स

सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए करिश्मा कपूर के झुमका स्टड्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।साड़ी के साथ परफेक्ट मैचिंग के लिए इन स्टड्स के साथ लटकन वाले इस ईयरिंग्स की कीमत 500-700 के बीच होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पारंपरिक गोल्ड प्लेटेड झुमके

करिश्मा कपूर के गोल्डन एंड पिंक साड़ी के साथ मैच किए गए ये गोल्ड प्लेटेड झुमके आपके हर एथनिक आउटफिट के लिए परफेक्ट हैं। इनकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है।

Image credits: Instagram

बिना अंग दिखाए भी लगेंगी बवाल, बनवाकर पहनें ऐसे 8 Zero Neck Blouse

जरी-जरदोजी कढ़ाई वाले 8 सलवार कमीज! Diwali पर पहनेंगी तो लगेंगी पटाखा

Malaika Arora की इन 6 हेयर स्टाइल संग दिवाली पर लगाएं ग्लैमर का तड़का

शॉर्ट लड़कियां दिखेंगी एकदम फुद्दू! इन 7 सलवार-सूट को कहें Big No