1 ग्रा. सोने से बनवाएं गोल्ड प्लेटेड कड़े,10K में मिलेगा लाखों का गहना
Other Lifestyle Oct 26 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
पंजाबी कड़ा डिजाइन
पंजाबी कड़ा लड़के-लड़कियों दोनों पर बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आप एक ग्राम गोल्ड में इस तरीके का प्लेन पंजाबी कर बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जालदार कड़ा
धनतेरस के मौके पर अगर आप हैवी कड़े में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, लेकिन कम बजट है, तो आप एक ग्राम गोल्ड में इस तरीके का जालदार गोल्ड प्लेटेड कड़ा बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ कड़ा डिजाइन
1 ग्राम गोल्ड में इस तरीके का जड़ाऊ कड़ा भी आप बनवा सकते हैं, जिसमें टॉप पर हाथी के मुंह पर रूबी का डिजाइन दिया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
अमेरिकन डायमंड कड़ा
गोल्ड प्लेटेड 1 ग्राम सोने के कड़े में इस तरह के अमेरिकन डायमंड की डिजाइन दिए हुए कड़े भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इसे आसानी से 5-6 हजार रुपए में बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैंड स्टाइल कड़ा
अगर आप गोल्ड प्लेटेड कड़े में कुछ इंडो वेस्टर्न ज्वेलरी कैरी करना चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के चौड़े बैंड पर इस तरह के बीच-बीच में गोल्ड के रिंग्स लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल चूड़ी डिजाइन
अगर आप वर्किंग हैं, तो इस तरीके के चूड़ी डिजाइन के पतले पतले दो कड़े भी बनवा सकती हैं। जिसमें ओवल शेप का रूबी डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
टेंपल ज्वेलरी कड़ा डिजाइन
टेंपल ज्वेलरी डल गोल्ड में बनती है, जिसे आसानी से आप एक ग्राम गोल्ड में बनवा सकते हैं। इस तरीके का जड़ाऊ कड़ा आप बनवाएं, जिसके ऊपर कुंदन और रूबी का काम किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओम डिजाइन का कड़ा
अगर आप जेंट्स के लिए कड़ा बनवाना चाहते हैं, तो 1 ग्राम गोल्ड में इस तरीके का ओम लिखा हुआ ब्रेसलेट डिजाइन का कड़ा भी बनवा सकते हैं।