Hindi

मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी, हल्की भी और स्टाइलिश भी, करें तुरंत कॉपी

Hindi

48 की हुई किसिंग गर्ल

मल्लिका शेरावत 24 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी किसिंग गर्ल के नाम से मशहूर मल्लिका कमाल की लगती हैं। आइए दिखाते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कलर की नेट एंड शिमरी साड़ी

फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए मल्लिका ने रेडी टू वियर साड़ी पहन रखी है। ब्लू कलर की शिमरी साड़ी के थाई पर कट लगाया गया है। इसके साथ नेट का पल्लू दिया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जॉर्जेट साड़ी

येलो कलर के प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।इसका ग्लॉसी और सॉफ्ट लुक किसी भी खास अवसर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स शिफॉन साड़ी

ड्यूल शेड्स साड़ी काफी फेमस हो रखी है। यह साड़ी काफी हल्की होती है और इसमें बॉडी को फ्लॉन्ट आसानी से किया जा सकता है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पिंक शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी मल्लिका की पसंदीदा रही है। ये साड़ियां न केवल हल्की होती हैं बल्कि इनके साथ मॉडर्न और एलिगेंट लुक भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। 1K-2K रुपए में ये साड़ी आ जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा शिफॉन की साड़ी

इस फैब्रिक में हल्की साड़ियों का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। मल्लिका इस साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप इस साड़ी को पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर की जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ी

मल्लिका शेरावत पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ गोल्डन शिमरी ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं। कम कीमत में ये वार्डरोब में आ जाएंगी।

Image credits: Instagram

जले पर नहीं इन चीजों पर छिड़कें चुटकी भर नमक, सफाई का काम होगा आसान

करिश्मा कपूर के 8 झुमके, 1K में ज्वेलरी बॉक्स में कर लें शामिल

बिना अंग दिखाए भी लगेंगी बवाल, बनवाकर पहनें ऐसे 8 Zero Neck Blouse

जरी-जरदोजी कढ़ाई वाले 8 सलवार कमीज! Diwali पर पहनेंगी तो लगेंगी पटाखा