मल्लिका शेरावत सी 8 साड़ी, हल्की भी और स्टाइलिश भी, करें तुरंत कॉपी
Other Lifestyle Oct 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
48 की हुई किसिंग गर्ल
मल्लिका शेरावत 24 अक्टूबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी किसिंग गर्ल के नाम से मशहूर मल्लिका कमाल की लगती हैं। आइए दिखाते हैं उनके कुछ साड़ी लुक्स।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू कलर की नेट एंड शिमरी साड़ी
फ्यूजन लुक क्रिएट करने के लिए मल्लिका ने रेडी टू वियर साड़ी पहन रखी है। ब्लू कलर की शिमरी साड़ी के थाई पर कट लगाया गया है। इसके साथ नेट का पल्लू दिया है जो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो जॉर्जेट साड़ी
येलो कलर के प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।इसका ग्लॉसी और सॉफ्ट लुक किसी भी खास अवसर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
ड्यूल शेड्स शिफॉन साड़ी
ड्यूल शेड्स साड़ी काफी फेमस हो रखी है। यह साड़ी काफी हल्की होती है और इसमें बॉडी को फ्लॉन्ट आसानी से किया जा सकता है। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लाइट पिंक शिफॉन साड़ी
शिफॉन साड़ी मल्लिका की पसंदीदा रही है। ये साड़ियां न केवल हल्की होती हैं बल्कि इनके साथ मॉडर्न और एलिगेंट लुक भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। 1K-2K रुपए में ये साड़ी आ जाएंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
भगवा शिफॉन की साड़ी
इस फैब्रिक में हल्की साड़ियों का फैशन आजकल काफी ट्रेंड में है। मल्लिका इस साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप इस साड़ी को पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक कलर की जॉर्जेट प्रिंटेड साड़ी
मल्लिका शेरावत पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी के साथ गोल्डन शिमरी ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं। कम कीमत में ये वार्डरोब में आ जाएंगी।