नई बहू से लेकर सास तक, सबकी पहली पसंद हैं ये 10 सलवार सूट
Other Lifestyle Jan 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल सूट
अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। हालांकि, अब अनारकली के साथ प्लाजो भी खूब जमते हैं। इससे सिंपल कुर्ते भी आपके लुक को बहुत अच्छा बना देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड सलवार कमीज
को-ऑर्ड फैशन आजकल धूम मचा रहा है। एथनिक हो या वेस्टर्न, आपको हर तरह के आउटफिट्स में को-ऑर्डर स्टाइल दिख जाएगा। ऐसा को-ऑर्ड सलवार कमीज रेट्रो लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल सलवार सूट
आपको बाजार में इस तरह के कई पाकिस्तानी सलवार कमीज खूब दिख जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें किसी अच्छे लोकल डिजाइनर से डिजाइन भी करा सकती हैं। शादी जैसे इवेंट में ये कमाल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी स्टाइल शरारा
इस तस्वीर में अथिया ने आइवरी रंग का स्टाइलिश शरारा सूट पहना हुआ है। आजकल आइवरी शेड सभी का फेवरेट बन चुका है। यह पार्टी लुक के साथ-साथ अच्छा एथनिक लुक भी देता है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल वाला सूट
इस तस्वीर में ईशा बनारसी स्टाइल वाला सूट पहना हुआ है। जो आप किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। ये आपको 1000 से लेकर 2000 रुपये तक में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
नायरा स्टाइल सूट विद शरारा
शरारा के साथ नायरा स्टाइल सूट का ट्रेंड काफी नया है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। इसके नए ट्रेंड में कभी फैब्रिक नया मिगेगा तो कभी पैटर्न में बदलाव नजर आएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल स्टाइल कॉटन सूट
सिंपल ए-लाइन कॉटन सूट एवरग्रीन हैं। इसे आप प्लाजो, शरारा या पैंट आदि कुछ भी बॉटम में कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट बाजार में भी मिल जाएंगे और आप इन्हें रीक्रिएट भी करा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पटियाला स्टाइल सलवार सूट
आप अपने मनपसंद कलर और फैब्रिक का कपड़ा लेकर इस तरह का सेमी पटियाला स्टाइल सलवार सूट डिजाइन करवा सकती हैं। ये देखने में काफी अलग लगते हैं और संग में नेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।