न्यू ऑर्गेंजा स्टाइल में आ रहे ऐसे फुल स्लीव ब्लाउज को आप लहंगा और साड़ी दोनों के साथ टीमअप कर सकती हैं। इसकी नेकलाइन पर हार्टशेप डिजाइन है। आप इसे स्लीवलेस भी बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रॉलेट स्टाइल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज
लाइट ऑरेंज कलर के इस ब्रॉलेट स्टाइल नूडल स्ट्रैप ब्लाउज पर फ्लोरल प्रिंट है। इसे किसी भी साड़ी पर पहनकर आपको बेहद ग्लैमरस लुक मिलेगा। आप इसे शरारा के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एल्बोलेंथ वीनेक फ्लोरल डिजाइन
वाइट कलर का ये ऑर्गेंजा ब्लाउज वी नेकलाइन में बना हुआ है। इसका फेयरी डिजाइन आपकी साड़ी को एक मॉडर्न लुक देगा। इसमें बैक हुक है और एल्बोलेंथ वीनेक डिजाइन कमाल का है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब स्टाइल फ्लोरल ब्लाउज
इस तरह का ब्लाउज आप कॉकटेल पार्टी या ऑफिस पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न लहंगा से साथ भी यह खूब फबेगा। इसकी स्लीव्स ऑफ शोल्डर हैं और ट्यूब डिजाइन है।
Image credits: instagram
Hindi
बंदगला लेस वर्क फ्लोरल ब्लाउज
सटल लुक लवर के लिए पिंक कलर का यह लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। इसपर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन बना हुआ है। बंदगला लेस वर्क वाला ये फ्लोरल ब्लाउज एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट है।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस स्टाइल बैक हुक फ्लोरल ब्लाउज
स्लीव्स नहीं लगवाना चाहती हैं तो आप फ्लोरल प्रिंट में कियारा आडवाणी की तरह ऐसा स्लीवलेस स्टाइल वाला बैक हुक फ्लोरल ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन नेट की साड़ी संग कमाल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी विद फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
अगर आप सेलेब्स फैशन की फैन हैं, तो बिल्कुल स्टाइलिश कलर और डिजाइन में कटरीना कैफ जैसा एंब्रायडरी विद फ्लोरल प्रिंट देख सकती हैं। यह ब्लाउज बेहद यूनिक डिजाइन में आप बनवाएं।