Hindi

गर्मी के लिए गरमागरम 8 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, पहनकर रहेंगी सुपर कूल!

Hindi

डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज

किसी भी शादी पार्टी में यह ब्लाउज आपके लुक को और बढ़ा देगा। यह डीप हार्ट नेकलाइन ब्लाउज हर तरह की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज

प्लंजिंग नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। इस स्टाइल का ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही अच्छा लगता है। इसके साथ स्टाइलिश या हाफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्रॉड नेक लाइन ​ब्लाउज

ब्रॉड नेक लाइन ​ब्लाउज डिजाइन में आपका नेकलाइन डीप होने के साथ-साथ ब्रॉड भी होता है। इसके स्ट्रेप पतले होने के कारण यह नेकलाइन बहुत ही स्मार्ट लुक आपको देगा।

Image credits: social media
Hindi

डीप वी नेकलाइन ब्लाउज

आप किसी भी पैटर्न की साड़ी या लहंगे के साथ इस डीप वी नेकलाइन ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इन दिनों ये पैटर्न बी टाउन का भी फेवरेट बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब स्ट्रैपलेस ब्लाउज

ब्लाउज के ट्यूब डिजाइन और बिना स्लीव्स वाले लुक इसे और भी गॉर्जियस लुक देते है। इस ट्यूब स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन से आपकी सिंपल साड़ी को भी शानदार लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो टर्टल नेक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है। कट स्लीव्स होने के कारण यह ग्लैमरस भी लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

स्क्वेयर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस नेक की खासियत से है कि आप इसे वियर करके बिना किसी टेंशन के खूब डांस कर सकती हैं। नेट और ऑर्गेंजा साड़ियों के साथ ये स्टाइल बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

अगर आप ब्लाउज की सबसे कंफर्टेबल और स्टाइलिश डिजाइन खोज रही हैं तो स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है। यह ब्रॉड शोल्डर और हैवी ब्रेस्ट को बहुत ही खूबसूरती से छुपा लेता है। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रिंज फर ब्लाउज डिजाइन

आपको किसी भी ओकेजन में ज्यादा बेस्ट लगना है तो फ्रिंज फर ब्लाउज डिजाइनके साथ साड़ी वियर कर सकती हैं। यह बोल्ड एंड ब्यूटिफुल स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन गर्ल्स के लिए बेस्ट है। यह इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है और इससे आपका लुक बहुत ही ग्लैमरस आएगा। इस समय यह बॉलीवुड डीवाज का हॉट फेवरेट नेकलाइन है। 

Image credits: social media

समंदर में नहाके लगेगी नमकीन, Beach पर ट्राई करें ये बिकनी लुक्स

इन 5 बातों को पत्नी पति से रखती है सीक्रेट,3 का मरने तक नहीं खुलता राज

Ram Navami: कन्या भोज में कन्याओं को गिफ्ट करें ये 10 यूजफुल चीजें

बन जाएंगे दुलारा दामाद,बीवी भी होगी खुश, लारा सी 10 साड़ी करें गिफ्ट