Hindi

40+ वुमन के पास होनी चाहिए ये 12 साड़ियां, लगेंगी सबसे हसीन सबसे जवां!

Hindi

कासावु साड़ी

केरल की कसावु साड़ियां अपने आप में आइकॉनिक हैं। कासावु साड़ी शान, सादगी और परंपरा का प्रतीक है। ये साड़ियां अपनी गोल्ड और तांबे की जरी के बॉर्डर की वजह से काफी मशहूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर जरी का काम होता है। इसमें जरी वर्क सोने या चांदी के तारों से किया जाता है। अमूमन बनारसी साड़ी के पल्लू पर काम मिल जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैप स्टाइल साड़ी

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन में स्ट्रैप स्टाइल साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन जॉर्जेट साड़ी

हमेशा ही डिजाइनर हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन जॉर्जेट साड़ी कमाल लगती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकते हैं और बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन बॉर्डर वर्क साड़ी

अगर आप प्लेन डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। प्लेन डिजाइन की बारीक बॉर्डर वर्क साड़ी आपको 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन

अगर आप मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की ऑम्ब्रे साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस खूबसूरत शिमर साड़ी को आप जैकेट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी

मलमल के कपड़े में आप ऐसी फ्लोवर प्रिंटेड साड़ी भी अलमारी में शामिल कर सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज या ट्रेंडी क्रॉप टॉप आप ऑर्गेना साड़ी के लिए चयन कर सकती हैं। ये आपकी ऑर्गेना साड़ी की खूबसूरती बढ़ाएंगे और आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

इन साड़ियों में भारी सोने की बुनाई के साथ शानदार बॉर्डर और पल्लू होता है। कांचीपुरम साड़ियों को आप पारंपरिक रूप से किसी भी फेस्टिवल में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन डिजाइन साड़ी

सीक्वेन डिजाइन साड़ी खासकर नाइट पार्टी लुक के लिए बेस्ट लगती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

जामदानी साड़ी

ऐसी रेशम ढाकाई जामदानी बंगाली प्योर कॉटन साड़ी भी महिलाओं पर कमाल लगती है। इस तरह की हैंडलूम साड़ी आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image Credits: instagram