Hindi

बैकलेस ब्लाउज में कहीं हो ना जाएं शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से चमकाएं पीठ

Hindi

वेडिंग में फ्लॉन्ट करें बैकलेस लुक

बैकलेस ड्रेस पहनने से पहले स्किन टेक्सचर का ख्याल रखना चाहिए। अगर बैक का कलर डार्क और ड्राई है तो पहले इसे दूर करें। इसके लिए एक्सफॉलिएशन से लेकर हेयर रिमूवल काम आ सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

DIY मास्क

घर पर आप पीठ के लिए मास्क तैयार कर सकती हैं। दही, एलोवेरा और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे पीठ पर अप्लाई करें। 2 मिनट मसाज के बाद लूफा की मदद से स्क्रबिंग करें। फिर धो दें।

Image credits: freepik
Hindi

वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करें

बैक पर हेयर भी काफी खराब लगते हैं। आप वैक्स करा सकती हैं। या स्ट्रिप्स की मदद से घर पर ही बालों को साफ कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ पीठ साफ नजर आएगी, बल्कि चमकने भी लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

मसाज

अगर आप पीठ की रेगुलर मसाज कराते हैं तो सर्कुलेशन में सुधार होता है। गांठों को मुक्त करके और कठोरता को कम करके लचीलेपन को बढ़ाती है। इससे पीठ ग्लोइंग भी करता है।

Image credits: freepik
Hindi

सनस्क्रीन का प्रयोग

घर हो या फिर बाहर चेहरे के साथ-साथ बैक पर भी सनस्क्रीन लगाएं। ये स्किन को टैन होने से बचाता है। एकसमान टोन और बनावट को बढ़ावा देता है।

Image credits: storyblocks
Hindi

फेयर क्रीम का करें प्रयोग

अगर आप बैकलेस कपड़े पहनती है तो चेहरे की तरह बैक पर भी हल्का मेकअप करना ना भूलें। इससे पीठ का रंग खिलकर सामने आएगा। आप खूबसूरती से इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image Credits: our own