साड़ी ही नहीं शिल्पा शेट्टी के ब्लाउज भी है कमाल, देखें 9 डिजाइन्स
Other Lifestyle Jan 31 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स ब्लाउज
व्हाइट साड़ी के साथ शिल्पा ने ऑरेंज कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है। बंद गले वाला यह ब्लाउज हथेलियों को भी कवर कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन में शिल्पा कयामत लग रही हैं। ब्लाउज के नीचे छोटे-छोटे शंख को जोड़े गए हैं जो इसमें यूनिक टच देने का काम कर रहे हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन
डेनिम फैब्रिक से बना यह ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा है।स्क्वायरकट में बनें ब्लाउज का नेक काफी वाइल्ड रखा गया है। आप भी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज टेलर से बोलकर बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज
येलो साड़ी के साथ शिल्पा ने मिरर वर्क से सजा ब्लाउज जोड़ा है। डीप नेकलाइन के ब्लाउज में स्लीव्स को नहीं जोड़ा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज में शिल्पा सेक्सी लुक दे रही है। डीप नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही है। बाजू को हाफ रखा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
जरीवर्क डोरी ब्लाउज
शिल्पा शेट्टी रेड कलर के ब्लाउज में अच्छी लग रही हैं। ब्लाउज के नीचे कट डिजाइन बनाया गया है जिस पर जरीवर्क किया गया है। नेक लाइन को डोरी से जोड़ा गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज
धकड़कन गर्ल ने येलो सैटिन साड़ी के साथ वी-नेक ब्लाउज को जोड़ा है। आप भी साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को बनवाकर खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन
शिल्पा का यह ब्लाउज डिजाइन नीचे से ट्यूब टॉप की तरह है। साइड से इसमें स्लीव्स को जोड़ा गया है।वाइल्ड नेकलाइन दिखने से यह एक अलग ही लुक क्रिएट कर रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज का नेकलाइन ज्यादा डिप नहीं है। यह एक आदर्श ब्लाउज डिजाइन है। जिसे कोई भी आसानी से कैरी कर सकता है।