Hindi

साड़ी ही नहीं शिल्पा शेट्टी के ब्लाउज भी है कमाल, देखें 9 डिजाइन्स

Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

व्हाइट साड़ी के साथ शिल्पा ने ऑरेंज कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है। बंद गले वाला यह ब्लाउज हथेलियों को भी कवर कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन में शिल्पा कयामत लग रही हैं। ब्लाउज के नीचे छोटे-छोटे शंख को जोड़े गए हैं जो इसमें यूनिक टच देने का काम कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन

डेनिम फैब्रिक से बना यह ब्लाउज डिजाइन काफी प्यारा है।स्क्वायरकट में बनें ब्लाउज का नेक काफी वाइल्ड रखा गया है। आप भी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज टेलर से बोलकर बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज

येलो साड़ी के साथ शिल्पा ने मिरर वर्क से सजा ब्लाउज जोड़ा है। डीप नेकलाइन के ब्लाउज में स्लीव्स को नहीं जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज में शिल्पा सेक्सी लुक दे रही है। डीप नेक ब्लाउज में वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही है। बाजू को हाफ रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

जरीवर्क डोरी ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी रेड कलर के ब्लाउज में अच्छी लग रही हैं। ब्लाउज के नीचे कट डिजाइन बनाया गया है जिस पर जरीवर्क किया गया है। नेक लाइन को डोरी से जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज

धकड़कन गर्ल ने येलो सैटिन साड़ी के साथ वी-नेक ब्लाउज को जोड़ा है। आप भी साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को बनवाकर खूबसूरत लुक तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन

शिल्पा का यह ब्लाउज डिजाइन नीचे से ट्यूब टॉप की तरह है। साइड से इसमें स्लीव्स को जोड़ा गया है।वाइल्ड नेकलाइन दिखने से यह एक अलग ही लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी ने इस तस्वीर में ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है। स्लीवलेस ब्लाउज का नेकलाइन ज्यादा डिप नहीं है। यह एक आदर्श ब्लाउज डिजाइन है। जिसे कोई भी आसानी से कैरी कर सकता है।

Image credits: Instagram

Blouse Designs: बनारसी साड़ी में लगेंगी खूबसूरत, स्टाइल करें 5 ब्लाउज

20+ गर्ल्स लगेंगी बोल्ड बाला, बैचलर पार्टी में पहनें Avneet जैसी ड्रेस

पहाड़ों पर बिताना है वैलेंटाइन डे, तो पार्टनर के साथ घूम आए ये 8 जगह

Bandhej Saree में लगना है धक-धक गर्ल? खर्च करने होंगे इतने हजार