जंग के निशान फर्श पर पड़ गए? इन 5 Hack के जरिए चुटकियों में हटाएं
Other Lifestyle Oct 30 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
फर्श पर लगते हैं जंग के निशान
अक्सर गमला स्टैंड या फिर सिलेंडर के निशान फर्श पर लग जाते हैं। जो देखने में काफी गंदे लगते हैं। हम आपको यहां पर कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके इसे आसानी से हटा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे जंग वाली जगह पर लगाएं और कुछ मिनटों बाद स्क्रब से रगड़ें। यह मिश्रण जंग को कमजोर कर देता है और आसानी से हट जाता है।
Image credits: social media
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा का प्रयोग
सिरके और बेकिंग सोडा को मिलाकर फर्श पर जंग वाली जगह पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर कपड़े या ब्रश से साफ करें।
Image credits: freepika
Hindi
नींबू और नमक का पेस्ट
जंग पर थोड़ा नमक छिड़कें और फिर उसके ऊपर नींबू का रस निचोड़ें। इसे थोड़ी देर छोड़ने के बाद स्क्रब करें। यह प्राकृतिक एसिडिटी से जंग को हटाने में मदद करेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
टूथपेस्ट का इस्तेमाल
सफेद टूथपेस्ट का एक छोटा हिस्सा लें और इसे जंग पर लगाएं। कुछ देर के बाद ब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें। टूथपेस्ट में मौजूद केमिकल जंग को कमजोर करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू और डिश सोप का मिश्रण
आलू को आधा काटें और उस पर थोड़ा डिश सोप लगाएं। आलू को जंग पर रगड़ें, और फिर पानी से धो दें। आलू में ऑक्सालिक एसिड होता है, जो जंग हटाने में कारगर है।