Hindi

भूल जाएं कांच और मेटल, छठ में लाल-पीली साड़ी संग पहनें लाख की चूड़ियां

Hindi

देखें लाख की लहठी की डिजाइन

छठ पूजा के लिए खूबसूरत लाख की चूड़ियों के डिजाइन देखें। लाल, पीले, हरे और मल्टीकलर में उपलब्ध, ये चूड़ियाँ आपके हर रंग की साड़ी के साथ मैच करेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क लाख चूड़ी

लाख की लहठी के इस डिजाइन में बहुत खूबसूरती से नग और कुंदन का काम हुआ है, छठ के पावन अवसर के लिए ये डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर लाख की लहठी

लाल, हरा और पीले रंग की ये लहठी आपके सभी रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाएगी, इसे पहनें और हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पारंपरिक लाख चूड़ी सेट

पारंपरिक लाल रंग की लहठी की ये डिजाइन सालों से प्रसिद्ध है, इसे लाल और पीले रंग की साड़ी के साथ पहनें और हाथों में खूबसूरती का चार चांद लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हरा और गुलाबी लाख चूड़ी सेट

हरा और गुलाबी रंग के इस लाख की लहठी के सेट में नग और मोती का बारीकी से काम हुआ है, छठ पूजा में इस डिजाइन को पहन हाथों की बढ़ाएं शान।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर लाख की चूड़ी

मल्टीकलर में सारे रंग आ जाता है, इस सेट को पहनें और अपने सभी रंग के साड़ी और लहंगे के साथ मैच करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाख चूड़ी सेट

लाख की चूड़ियों का ये सिंपल सेट बहुत सुंदर और प्यारा है, इसे अपने साड़ी के रंग के अनुसार मैच करें और अपने हाथों को इससे सजाकर खूबसूरती बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest

मेरी तुम्हारी सबकी दिवाली को इन मैसेज और बधाई से बनाएं और भी हैप्पी

बांधनी, सिल्क और लहरिया! छठ पूजा में पहनें आम्रपाली दुबे सी साड़ियां

स्टाइलिश जूलरी की तलाश? देखें Nayanthara का हार कलेक्शन

मल्टी पर्पस रहेंगे मल्टी कलर Suit Sets! एक बार लें और बार-बार पहनें