Hindi

बांधनी, सिल्क और लहरिया! छठ पूजा में पहनें आम्रपाली दुबे सी साड़ियां

Hindi

देखें साड़ी की डिजाइन

छठ पूजा में आम्रपाली दुबे जैसा लुक पाना चाहती हैं? जानिए बांधनी, सिल्क, और चुनरी प्रिंट जैसी साड़ियों के बारे में और पाएं खूबसूरत लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

बांधनी साड़ी

बांधनी साड़ी खास गुजरात और राजस्थान में प्रसिद्ध है, इस साड़ी में छठ महापर्व के लिए लाल, पीला और गुलाबी रंग खरीदकर पहनें और आम्रपाली की तरह दुलहनिया लुक पा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिफॉन साड़ी

सिफॉन की साड़ी हल्की और सुंदर होती है, इसमें आप चटक रंग लेकर आम्रपाली दुबे की तरह पर्व में खास और खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चुनरी प्रिंट साड़ी

चुनरी प्रिंट की साड़ी सभी तीज-त्यौहार के लिए खास है। ये साड़ी छठ पर्व के लिए परफेक्ट है, चुनरी प्रिंट की ये साड़ी लाल, हरा, पीला और गुलाबी रंग में हो तो पर्व के लिए खास है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी हर सीजन और ओकेजन के लिए बेस्ट है, इसे आप छठ महापर्व के अवसर लाल, पीले रंग में पहनें और खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया साड़ी

लहरिया साड़ी पारंपरिक साड़ी डिजाइन में से एक है, इसे लाल. पीला और गुलाबी जैसे चटक रंग में खरीदकर आम्रपाली की तरह लुक पा सकती हैं।

Image Credits: Instagram