Hindi

13 Lakh का सोनाक्षी सिन्हा का मंगलसूत्र, 300 में पाएं सेम लुक ऑप्शन

Hindi

300 के बजट में कई ऑप्शन

सोनाक्षी सिन्हा का ये मॉडर्न स्टाइल वाला मंगलसूत्र 13 लाख रुपए का है। इसके जैसे दिखने वाले आर्टिफीशियल डिजाइन में आप 300 के बजट में कई ऑप्शन देख सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चांद-सितारा मंगलसूत्र

गोल्ड पॉलिश में सिंपल डिजाइन के मंगलसूत्र ढूंढ रही हैं तो इस तरह का चांद-सितारा पैटर्न आजमाएं। इस मॉडर्न स्टाइल वाले मंगलसूत्र आपके लुक में जान डालने का काम कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेम लैटर पैटर्न मंगलसूत्र

बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसमें आप छोटी लेंथ वाली चेन के साथ ऐसे नेम लैटर पैटर्न मंगलसूत्र चुन सकते हैं। इसमें आर्टिफीशियल में आपको शानदार वैराइटी देखने को मिल जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चेन एंड पेंडल पैटर्न मंगलसूत्र

आप 300 रुपए के अंडर बजट में ऐसा लंबी चेन एंड पेंडल पैटर्न मंगलसूत्र डिजाइन भी चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन हर आउटफिट के साथ खूब जमते हैं और स्टनिंग लुक देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन पैंडल वर्क मंगलसूत्र

आप चाहें तो इस बार करवा चौथ पर पहनने के लिए स्टोन पैंडल वर्क वाला मंगलसूत्र स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मंगलसूत्र में गोल्ड पॉलिश पैंडेंट के साथ मिलता है। इससे ये फैंसी लगता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट नेकलेस स्टाइल मंगलसूत्र

आप अपनी साड़ी पर इस तरह का शॉर्ट नेकलेस स्टाइल मंगलसूत्र भी ब्लाउज नेकलाइन के हिसाब से ले सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे सुंदरता निखरकर सामने आएगी।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन डिजाइन मंगलसूत्र

स्टोन डिजाइन में डेली वियर से लेकर सिंपल और हैवी डिजाइन के मंगलसूत्र में कई सारे डिजाइंस में कलेक्शन देखने को मिल जाएंगी। इसमें आप डेली वियर के लिए सिंगल या 3 स्टोन पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

भूल जाएं कांच और मेटल, छठ में लाल-पीली साड़ी संग पहनें लाख की चूड़ियां

मेरी तुम्हारी सबकी दिवाली को इन मैसेज और बधाई से बनाएं और भी हैप्पी

बांधनी, सिल्क और लहरिया! छठ पूजा में पहनें आम्रपाली दुबे सी साड़ियां

स्टाइलिश जूलरी की तलाश? देखें Nayanthara का हार कलेक्शन