ज्वेलरी से ट्रेडिशनल आउटफिट तक, नवमी पर कन्या पूजन में दें 6 Gift
Other Lifestyle Oct 23 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ज्वेलरी सेट
नवरात्रि की नवमी पर कन्यापूजन में आप बच्चियों को ज्वेलरी सेट दे सकती हैं। उनके लिए नेकलेस, चूड़ियां, बिंदी, कान के झुमके या बालों के गहने जैसी ज्वेलरी सेट दे सकती हैं।
Image credits: Social media
Hindi
चॉकलेट्स
आप चाहें तो कन्याओं को सजावटी बक्सों में मिठाइयां, चॉकलेट या कुकीज भेंट कर सकते हैं। ये बच्चों को हमेशा पसंद आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्टेशनरी सेट
पेंसिल, इरेजर और नोटबुक सहित कई कलरफुल स्टेशनरी सेट भी आप बच्चियों को दे सकती हैं। इसके साथ उनको सीखने और क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा।
Image credits: Social media
Hindi
टॉय एंड बुक्स
आप चाहें तो बच्चियों के लिए कुछ उपयुक्त खिलौने, पुस्तकें या नैतिक पाठ वाली कहानी की किताबें सार्थक गिफ्ट दे सकी हैं।
Image credits: Social media
Hindi
ट्रेडिशनल आउटफिट
छोटी लड़कियों को चमकीले रंगों के लहंगे या चनिया चोली जैसे पारंपरिक परिधानों से आप सजा सकती हैं। ऐसे में बच्ची छोटी देवी की तरह लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
आर्ट एंड क्राफ्ट
कागज, रंग और ब्रश जैसी कई क्रिएटिव चीजों के साथ आप चाहें तो कन्याओं को आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान दे सकते हैं। ये रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति को प्रेरित करते हैं।