Hindi

ज्वेलरी से ट्रेडिशनल आउटफिट तक, नवमी पर कन्या पूजन में दें 6 Gift

Hindi

ज्वेलरी सेट

नवरात्रि की नवमी पर कन्यापूजन में आप बच्चियों को ज्वेलरी सेट दे सकती हैं। उनके लिए नेकलेस, चूड़ियां, बिंदी, कान के झुमके या बालों के गहने जैसी ज्वेलरी सेट दे सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

चॉकलेट्स

आप चाहें तो कन्याओं को सजावटी बक्सों में मिठाइयां, चॉकलेट या कुकीज भेंट कर सकते हैं। ये बच्चों को हमेशा पसंद आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टेशनरी सेट

पेंसिल, इरेजर और नोटबुक सहित कई कलरफुल स्टेशनरी सेट भी आप बच्चियों को दे सकती हैं। इसके साथ उनको सीखने और क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा।

Image credits: Social media
Hindi

टॉय एंड बुक्स

आप चाहें तो बच्चियों के लिए कुछ उपयुक्त खिलौने, पुस्तकें या नैतिक पाठ वाली कहानी की किताबें सार्थक गिफ्ट दे सकी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ट्रेडिशनल आउटफिट

छोटी लड़कियों को चमकीले रंगों के लहंगे या चनिया चोली जैसे पारंपरिक परिधानों से आप सजा सकती हैं। ऐसे में बच्ची छोटी देवी की तरह लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

आर्ट एंड क्राफ्ट

कागज, रंग और ब्रश जैसी कई क्रिएटिव चीजों के साथ आप चाहें तो कन्याओं को आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान दे सकते हैं। ये रचनात्मकता और आत्म-अभिव्यक्ति को प्रेरित करते हैं।

Image credits: social media

अनमैरिड गर्ल्स फूल सी खिलेंगी! दीवाली पर पहनें प्रेरणा की 10 साड़ियां

फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं मलाइका अरोड़ा के ये ट्रेडीशनल लुक्स

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर रखें ये ध्यान, वातावरण को नहीं होगा नुकसान

40+ वुमन के पास होनी चाहिए ये 12 साड़ियां, लगेंगी सबसे हसीन सबसे जवां!