प्लीटेड साड़ियों का डिजाइन एक सुंदर गाउन जैसा लगता है। फिर बेल्ट के साथ या साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ दिया जाता है। आप इस साड़ी को कई तरह से पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर जरी का काम होता है। अमूमन बनारसी साड़ी के पल्लू या फिर साड़ी के बॉर्डर पर चांदी या सोने के तार से काम किया जाता है।
सेक्विन साड़ी के बारे में अच्छी बात यह है कि इसमें अच्छा दिखने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं करना पड़ता है क्योंकि इसमें मेकअप की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। ये आपको ग्लैम लुक देगी।
ऑर्गेंजा साड़ी, साड़ी को एक स्लो रोमांटिक स्वाद देती है। फूलदार डिजाइन में ये और अधिक आकर्षक लगती हैं। इसे पहना इतना हल्का होता है कि आप इसे बार-बार पहनेंगी।
अगर आप प्लेन डिजाइन के कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का कांजीवरम साड़ी डिजाइन आप अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ये 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
रफल साड़ियां कई तरीके की आती हैं और किसी को भी तुरंत खूबसूरत बना सकती हैं। इन्हें कैरी करना आसान है और ये ट्रेंडी दिखती हैं।
अगर आप मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह की ऑम्ब्रे साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
डिजाइन ब्लाउज के साथ आप चाहें तो प्लेन जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन के चैन व स्टाइलिश इयररिंग्स के साथ स्टाइल करें।
आइवरी शिफॉन साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं। आप स्किन टोन में या फिर आइवरी रंग में इस तरह के लुक के साथ सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल चुनें।