Hindi

Winter में बेबी स्किन की है चाहत, तो इस्तेमाल में लाए ये 7 प्रोडक्ट

Hindi

सर्दी के मौसम में डल स्किन

सर्दी में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। कुछ लोगों की स्किन इतनी खराब हो जाती है कि वापस ठीक करना मुश्किल हो जाता है। तो चलिए बताते हैं 7 तरीके जिससे स्किन हमेशा खिली-खिली रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर

ऐसे मॉइस्चराइजर खरीदें जिसमें हयालूरोनिक एसिड,ग्लिसरीन,सेरामाइड्स,जोजोबा तेल,शिया बटर और एलोवेरा मौजूद हो। जो आपके स्किन को गहराई तक नमी दें।

Image credits: Getty
Hindi

फेशियल ऑयल

रात में सोते वक्त आप फेशियल ऑयल जैसे- जोजोबा,आर्गन ऑयल, गुलाब का तेल,स्क्वालेन ऑयल का इस्तेमाल करें। ये आपके स्किन को गहराई से पोषण और नमी प्रदान करते हैं।

Image credits: storyblocks
Hindi

एलोवेरा स्क्रब का इस्तेमाल करें

एलोवेरा स्क्रब ड्राई स्किन की समस्या को तेजी से कम करने में मदद करता है। ये पहले चेहरे पर जमा डेड सेल्स को साफ करता है। पोर्स को गहराई से साफ करता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्लींजिंग

सर्दी में स्कीन को साफ करने के लिए ऐसे फेशवॉश का इस्तेमाल करें जो हार्ड केमिकल फ्री हो। जो आपकी स्किन को गहराई से साफ करता हो और नेचुरल ऑयल को बना कर रखता हो।

Image credits: Getty
Hindi

सन स्क्रिन

अक्सर लोग सर्दी में सनस्क्रीन क्रीम नहीं लगाते हैं। जो बिल्कुल गलत है। सर्दियों में हानिकारक किरणों के संपर्क में ज्यादा रहते हैं। इसलिए अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

लिप बाम

सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा होंठ फटते हैं। आप अच्छी क्वालिटी का लिप बाम जरूर अपने पास रखें। इससे यह मुलायम रहेगा।

Image credits: Getty
Hindi

ह्यूमिडिफायर

रात में ह्यूमिडिफायर का प्रयोग करना चाहिए। यह हवा के ड्राईनेस को कम करता है। इससे स्किन पर इसका असर कम होता है। इतना ही नहीं फ्लू और सर्दी भी इससे दूर रहती है।

Image Credits: pexels