Hindi

हैवी ब्रेस्ट नहीं लगेगी बेढंगी, 'बबीता जी' के 10 ब्लाउज से लें IDEA

Hindi

रफल ब्लाउज

तारक मेहता के उल्टा चश्मा की फेमस किरदार बबीता जी ने लहंगा के साथ पिंक रफल ब्लाउज को पेयर किया है। फ्रंट में रफल स्टाइल दिया गया है जो उनके हैवी ब्रेस्ट को अच्छी तरह छुपा रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ज्योमैट्रिकल शेप ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को ज्योमैट्रिकल शेप वाला ब्लाउज भी कैरी करना चाहिए। ये ना सिर्फ आपके ब्रेस्ट के साइज को छुपाता है बल्कि एलिगेंट लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

U शेप ब्लाउज

बबीता जी ने येलो लहंगा के साथ U शेप ब्लाउज को जोड़ा है। इस तरह का ब्लाउज आपके हैवी ब्रेस्ट को अच्छा शेप देता है और देखने में भी काफी अच्छा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

मुनमुन दत्ता ने पिच कलर की स्ट्रिप ब्लाउज को लहंगे का साथ पहना है। फ्रंट का हिस्सा उन्होंने डीप रखा है लेकिन नेकलेस की मदद से वो उस हिस्से को बखूबी छुपाती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज

हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं मुनमुन दत्ता के इस ब्लाउज डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्वीट हार्ट नेक शेप वाले ब्लाउज की लंबाई थोड़ा ज्यादा दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज

बंगाली लुक में मुनमुन दत्ता काफी हसीन लग रही हैं। उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज को बंगाली साड़ी के साथ जोड़ा है। नेक राउंड शेप रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हुक ब्लाउज डिजाइन

मुनमुन दत्ता ने ब्लाउज का नेक राउंड रखते हुए बैक में हुक को लगाया है। ट्रेडिशनली ज्यादा महिलाएं इस तरह के ब्लाउज पहनना ही पसंद करती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क पर्पल ब्लाउज

डार्क पर्पल ब्लाउज में मुनमुन दत्ता काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह का लुक आप  अपने दोस्त की शादी के लिए चुरा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

ब्लाउज की लंबाई ज्यादा रखते हुए मुनमुन दत्ता ने स्लीव्स को लंबा रखा है। नेक को राउंड शेप दिया है। इस ब्लाउज में उनका हैवी ब्रेस्ट काफी अच्छे से छुपा हुआ है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी वाला ब्लाउज

मुनमुन दत्ता ने बैकलेस ब्लाउज को डोरी से बांधा है। लहंगा या साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी सेक्सी लुक देता है।

Image credits: Instagram

भाई की शादी में लगना है शहजादी, तो ट्राई करें अदिति राव के 10 लहंगे

बिना dry clean के सालों साल नया बना रहेगा ओवरकोट, बस ऐसे करें साफ

सर्दियों में ना हो फेशियल कराने का मन, तो ट्राई करें 7 होममेड फेस पैक

हल्दी में लगेंगी गेंदा फूल, 10 सेलेब्स के एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन