भाई की शादी में लगना है शहजादी, तो ट्राई करें अदिति राव के 10 लहंगे
Other Lifestyle Dec 06 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक गोल्डन लहंगा
काफी बारिक काम किया हुआ ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा में अदिति राव किसी देश की शहजादी से कम नहीं लग रही हैं। आप उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फिश कट लहंगा
अगर आप भाई की शादी में कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं। तो फिश कट लहंगा इन दिनों ट्रेंड में हैं। अदिति के इस लहंगा को देखकर इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क लहंगा
ऑफ व्हाइट लहंगा पर जिस तरह मिरर और जरी वर्क किया गया है वो काफी प्यारा है। स्लीवलेस ब्लाउज विद हैवी ईयरिंग्स में अदिति स्टनिंग लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन लहंगा
अगर आप पारंपरिक लहंगा ब्लाउज से अलग कुछ कैरी करना चाहती हैं तो फिर अदिति के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। गोल्डन लहंगा के साथ फुल स्लीव्स प्लेजर स्टाइल ब्लाउज को उन्होंने जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल लहंगा
पर्पल लहंगा में अदिति की अदा मदहोश करने वाली हैं। ब्लाउज को काफी हैवी रखा गया है, वहीं लहंगा पर लाइट वर्क किया गया है। आप भी इस तरह का लहंगा बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क लहंगा
अदिति राव हैदरी का सिल्क प्रिटेंड लहंगा विद कट स्लीव्स चोली लुक शादी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन लहंगा
मैरुन हैवी जरी वर्क वाला लहंगा जब आप अपने भाई की शादी के लिए कैरी करेंगी तो हर किसी की नजर आप पर रुक जाएंगी। अदिति के पूरे लुक को आप रिक्रिएट करके शहजादी जैसी लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी लहंगा
अदिति राव लाइट कलर के शिमरी लहंगा के साथ हैवी नेकपीस और मांग टीका लगाकर एकदम रॉयल लुक दे रही हैं। भाई की शादी में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड एंड व्हाइट लहंगा
अदिति राव हैदरी व्हाइट कलर के शिफॉन लहंगा के साथ कांजीवरम ब्लाउज को जोड़ा है। वो काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्पल लहंगा
अदिति राव का पर्पल लहंगा भी काफी प्यारा है। इस पर सिल्वर जरी वर्क इसे और भी सुंदर बना रहा है। भाई की वेडिंग के लिए एक्ट्रेस का सारा लहंगा डिजाइन बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है।