Hindi

बिना dry clean के सालों साल नया बना रहेगा ओवरकोट, बस ऐसे करें साफ

Hindi

ऐसे धोएं ओवर कोट

अगर आप घर में ओवरकोट को धोना चाहते हैं, तो इसे ठंडे पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें। माइल्ड डिटर्जेंट या फिर शैंपू का इस्तेमाल करके आप हल्के हाथों से रब करके इसे साफ करें।

Image credits: freepik
Hindi

एयर ड्राई करें

अगर ओवर कोर्ट पसीने या पानी से गीला हो गया है और आप इस डाई क्लीन नहीं करवाना चाहते हैं, तो इसे हवा में हैंगर पर टांग दें या स्टीम दें। इससे कोट की स्मेल और गंदगी निकल जाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सूट ब्रश का इस्तेमाल करें

विंटर कोट और ओवरकोट्स को साफ करने के लिए एक सूट ब्रश आपके पास होना चाहिए। सूट ब्रश से आप आसानी से सूट पर लगे बाल और रूओं को साफ कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे करें दाग की सफाई

अगर आपके ओवर कोर्ट या ब्लेजर पर दाग लग गए हैं, तो आप गीले कपड़े से उतनी ही जगह को क्लीन कर सकते हैं। अगर इसमें कोई दाग जिद्दी है, तो आप विनेगर और सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: reddit
Hindi

टॉवल में लपेटकर करें साफ

ओवर कोट को साफ करने के लिए एक साफ सुथरी गीली टॉवल लें। इस टॉवल में ओवरकोट को रेप करके कुछ समय के लिए रख दें। ऐसा करने से कोट की गंदगी साफ हो जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

फैब्रिक रिफ्रेशनर का करें इस्तेमाल

ओवरकोट्स को साफ करने के लिए आप फैब्रिक रिफ्रेशनर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ओवरकोट्स में से गंदी स्मेल नहीं आती है।

Image credits: freepik
Hindi

वोदका स्प्रे

ओवरकोट पर जर्म्स और गंदी बदबू को निकालने के लिए आप स्प्रे बोतल में पानी और वोदका को बराबर मात्रा में मिलाएं। कोट को हल्का सा गीला करके इससे स्प्रे करें और हवा में सूखने दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्पॉट टेस्ट करना ना भूलें

किसी भी ओवर कोट या ब्लेजर को साफ करने से पहले आप किसी कोने पर इसका पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको इसका रंग निकलता नजर आता है, तो आप इसे ड्राईक्लीन ही करवाएं।

Image Credits: freepik