Family संग तो सिर्फ साउथ में ही जाएं घूमने, जानें इसके पीछे के 7 कारण
Other Lifestyle Mar 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
बैकवाटर सरीन
केरल में शांत बैकवाटर सरीन घूमें। वेस्टिन घाट के माध्यम से ट्रेक करें। या फिर गोवा और कर्नाटक के प्राचीन समुद्र तटों पर आराम करें।
Image credits: social media
Hindi
रिच कल्चर हेरिटेज
तमिलनाडु के राजसी मंदिरों से लेकर कर्नाटक की जटिल नक्काशीदार मूर्तियों तक, साउथ इंडिया का हर कोना इतिहास और संस्कृति से भरा हुआ है।
Image credits: Social media
Hindi
सांस्कृतिक रीट्रीट
यहां आप फैमिली के साथ मदुरै के मंदिरों, ऋषिकेश के आश्रमों या तिरूपति की पवित्र पहाड़ियों पर आंतरिक शांति का अनुभव करें।
Image credits: social media
Hindi
आयुर्वेदिक वेलनेस
केरल और कर्नाटक के शांत वातावरण के बीच खुद को तरोताजा करने वाली आयुर्वेदिक मालिश, हर्बल थेरेपी और वेलनेस रिट्रीट का आनंद लें।
Image credits: social media
Hindi
वाइल्ड लाइफ सेंचुरीज
बांदीपुर के जंगलों में राजसी बाघों को देखें। नीलगिरि में हाथियों से सामना करें या केरल के पक्षियों को देखने जाएं।
Image credits: social media
Hindi
फूड कल्चर
कर्नाटका के मुंह में पानी ला देने वाला डोसा और इडली से लेकर केरल की स्वादिष्ट बिरयानी और सी फूड तक, लजीज साउथ इंडियन फूड को एंजॉय करें।
Image credits: social media
Hindi
कल्चर एक्सपीरियंस
पारंपरिक डांस, संगीत में हिस्सा लेने के साथ-साथ स्थानीय फेस्टिवल में हिस्सा लेते हुए शिल्प और वस्त्रों को एक्सप्लोर करते हुए साउथ इंडिया की जीवंत संस्कृति में डूब जाएं।