होली के जिद्दी दाग चुटकियों में हो जाएंगे दूर, ट्राई करें 8 होम रेमेडी
Other Lifestyle Mar 23 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
स्किन से ऐसे रिमूव करें होली कलर
होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर नारियल, जैतून या कोई अन्य तेल लगाएं। तेल एक लेयर के रूप में काम करता है, जिससे बाद में रंगों को हटाना आसान हो जाता है
Image credits: freepik
Hindi
बेसन पैक
बेसन, दूध और नींबू के रस की कुछ बूंदों का उपयोग करके पेस्ट बनाएं। इसे अपनी स्किन पर लगाएं, धीरे से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
Image credits: freepik
Hindi
टमाटर का पल्प
टमाटर के गूदे को अपनी स्किन के रंग वाले एरिया पर रगड़ें। टमाटर के सिट्रिक गुण जिद्दी रंगों को अच्छी तरह से हटाने में मदद करते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
दही और शहद मास्क
दही और शहद का बराबर मात्रा में मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं। दही में क्लींजिंग गुण होते हैं और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
Image credits: freepik
Hindi
बालों के लिए होम रेमेडी
तेल मालिश
नारियल या जैतून का तेल अपने सिर और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। इससे अच्छे से मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। तेल रंगों को बालों पर टिकने नहीं देता है।
Image credits: freepik
Hindi
शिकाकाई और रीठा का इस्तेमाल करें
शिकाकाई-रीठा को पानी में उबालें और ठंडा करें। अपने बालों को धोने के लिए इस घोल का उपयोग करें। शिकाकाई नेचुरल क्लींजर होता है, रीठा बालों से गंदगी और रंगों को हटाने में मदद करता है।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा जेल
ताजा एलोवेरा जेल सीधे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। एलोवेरा हार्श रंगों के कारण खोपड़ी की जलन को कम करने में मदद कर सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
सिरके से बाल धोएं
सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे अपने बालों को शैम्पू करने के बाद यूज करें। सिरका स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है और रंग को भी हटा देता है।