बोल्ड और फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से आप अलग-अलग सिल्क स्टाइल के सूट बनवा सकती हैं। इसकी नेक डिजाइन को अलग बनवाकर आप हैवी लुक दे सकती हैं।
इस तरह की कट नेकलाइन ज्यादातर शानदार कुर्ती लुक देती है। वहीं खासकर प्लेन और लंबी लेंथ वाले सूट को आप इस तरह के डबल कलर बॉर्डर स्टाइल में बनवा सकती हैं।
आजकल इस तरह के कलर और डिजाइन काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं इस खूबसूरत सूट का आप फैब्रिक खरीद कर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
कश्मीरी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट का कपड़ा आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह के गोटापट्टी स्टाइल सूट हर मौसम में पसंद किए जाते हैं। फेस्टिवल से लेकर पूजा पाठ तक में आप कलरफुल ज्वेलरी के साथ ऐसे सूट स्टाइल कर सकती हैं।
काफी टाइम से इस तरह के डिजाइन चलें आ रहे हैं। ये कॉटन फैब्रिक में आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। ट्रपल कलर शेड के फ्लोरलेंथ सूट हमेशा सुंदर लगते हैं।
जरदोजी डिजाइन को लगभग हम सभी पहनना पसंद करते हैं। वहीं इस तरह के खूबसूरत शरारा सूट का मिलता-जुलता डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।