Hindi

IPL मैच में पहने साक्षी धोनी की तरह क्यूट ड्रेस, कैमरामैन करेगा फोकस

Hindi

व्हाइट मिडी ड्रेस

स्टेडियम में मैच देखने के दौरान आपको कंफर्टेबल ड्रेस पहननी चाहिए। ऐसे में साक्षी धोनी की तरह आप व्हाइट बेस पर प्रिंटेड फ्लावर्स वाली लूज हाफ स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी लॉन्ग ड्रेस

साक्षी धोनी के इस स्टाइल को भी आप आईपीएल मैच देखने के दौरान कैरी कर सकती है, जिसमें वह व्हाइट एंड रेड प्रिंटेड ड्रेस पहनी है। इसमें दो स्ट्रैप्स दिए है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप एंड स्कर्ट

साक्षी धोनी के इस लुक को आप कॉपी करें, जिसमें वह रेड एंड ब्लू प्रिंटेड ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ फ्रिल वाली लॉन्ग स्कर्ट कैरी की हुई है और केवल इयररिंग्स पहने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग श्रग करें ट्राई

आईपीएल मैच देखने के दौरान आप क्रीम कलर का क्रॉप टॉप उससे मिलता हुआ प्लाजो पैंट और ऊपर से ब्राउन कलर का लॉन्ग श्रग पहनें। उसके साथ हूप्स इयररिंग्स पहनकर अपने बालों को ओपन रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन ड्रेस

अगर आप स्लिम है और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की फ्रंट कट आउट ब्लू एंड येलो बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लिंग बैग टांगकर हॉट लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी ड्रेस

आईपीएल मैच देखने के दौरान अगर आप अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करने जा रही है, तो इस तरीके की प्रिंटेड शॉर्ट मिनी ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ शूज पहनकर अपने स्टाइल को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर आप CSK को सपोर्ट करने आईपीएल मैच देखने जा रही है, तो इस तरीके की येलो कलर की ड्रेस पहनकर सीएसके को सपोर्ट कर सकती है। जैसे साक्षी ने येलो कलर की ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस पहनी हैं। 

Image credits: Instagram

बिना हिचक दिखाएं कमर की लचक! 40 पार भी पहनें Shweta सी 7 साड़ी और सूट

रियल में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी कंगना रनौत सी 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन

संस्कारी संग फैशन में रहेंगी अव्वल, रोजा में रोज पहनें दिशा जैसे 7 सूट

समधन का नहीं कोई तोड़! नीता की टक्कर की साड़ी पहनती हैं Swati Piramal