रियल में लगेंगी क्वीन, जब पहनेंगी कंगना रनौत सी 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle Mar 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
37वां जन्मदिन मना रही हैं कंगना
25 मार्च को कंगना रनौत अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम स्टाइलिश कंगना के कुछ साड़ी और ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे पहनकर आप भी क्वीन लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट स्लीव्स ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्रा कट में बने शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज में कंगना रॉयल लुक दे रही हैं। पिंक साड़ी के साथ उन्होंने इसे पहना है। गले में स्टेटमेंट नेकलेस और ईयरिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
चोली कट हाफ स्लीव्स ब्लाउज
चोली कट हाफ स्लीव्स ब्लाउज में कंगना प्रिसेंज लुक दे रही हैं। पिंक और ग्रे लहंगा के साथ उन्होंने लट निकालते हुए चोटी की है।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी विद ब्लाउज
कंगना रनौत रॉयल ब्लू बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है। साड़ी पर खूबसूरत सिल्वर जरी वर्क किया गया है। वो क्लासिक लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स ब्लाउज
कंगना रनौत पफ स्लीव्स ब्लाउज में एलिगेंट लुक दे रही हैं। गले में पर्ल चोकर उनके लुक को इंहेंस कर रहा है। आप भी पार्टी के लिए इस तरह से रेडी होकर दीवा लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वी-नेक ब्लाउज
हाफ स्लीव्स के साथ वी-नेक ब्लाउज में कंगना बेहद हसीन लग रही है। येलो और पिंक लहंगे को आप वेडिंग सीजन में रिक्रिएट करके बॉलीवुड की क्वीन जैसी दिख सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज
राउंड वाइल्ड नेक ब्लाउज में कंगना बोल्ड लुक दे रही है। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ आप इस तरह की ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लू सीक्वेंस ब्लाउज
ऑफ शोल्डर सीक्वेंस ब्लाउज साड़ी को एक अलग ही लुक में ढाल देता है। यह आपको साड़ी में सेक्सी लुक देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क पर्पल ब्लाउज
नेकलाइन और बॉर्डर पर जरी वर्क से सजा पर्पल ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट कर रहा है। आप इसके साथ कोई भी लहंगा पहनकर यूनिक लग सकती हैं।