Hindi

संस्कारी संग फैशन में रहेंगी अव्वल, रोजा में रोज पहनें दिशा जैसे 7 सूट

Hindi

फ्री स्टाइल सलवार कमीज

मॉडर्न लुक पाने के लिए कुर्ती की नेकलाइन को V रखवाकर आप ऐसी फ्री स्टाइल स्लीव बनवाएं। इस तरह का सूट आप अपनी पसंद के फैब्रिक को खरीद कर कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लूज कुर्ती जैकेट स्टाइल सूट

इस सूट को आप लूज कुर्ती जैकेट स्टाइल में फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज कर सकती हैं। इस तरीके के स्ट्रैट लूज पैन्ट्स स्टाइल सूट आपको रेडीमेड लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट स्टाइल अनारकली विद शरारा

कलीदार सूट देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस तरह के शॉर्ट स्टाइल अनारकली विद शरारा को पेयर कर आप लीक से हटकर दिख सकती हैं। ये बोल्ड के साथ ट्रेडिशनल लगेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट कट लॉन्ग लेंथ सूट

इस तरह का रेडीमेड डिजाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। सूट को स्ट्रैट कट को आप अपनी बॉडी शेप के हिसाब से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिंज स्टाइल सूट विद लॉन्ग जैकेट

इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। वैसे ये स्टनिंग फ्रिंज स्टाइल सूट आप लॉन्ग जैकेट के साथ वियर कर हैवी लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पश्मीना स्टाइल स्लिट सूट

इस तरह के लुक को हैवी बनाने के लिए पश्मीना स्टाइल फैब्रिक से स्लिट सूट बनवा सकती हैं। साथ में धोती, पैंट, शरारा या स्कर्ट कुछ भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

समधन का नहीं कोई तोड़! नीता की टक्कर की साड़ी पहनती हैं Swati Piramal

Bihar Diwas:बिहार के हैं ये 7 मंदिर फेमस, विदेशी भी आते हैं दर्शन करने

इफ्तार पर पहनें Saba Qamar से 7 सूट, हैवी ज्वेलरी की नहीं पड़ेगी जरूरत

सिंपल साड़ी में भी लगेंगी Chic, मीरा राजपूत सा चुनें 10 ब्लाउज डिजाइन