बिना हिचक दिखाएं कमर की लचक! 40 पार भी पहनें Shweta सी 7 साड़ी और सूट
Other Lifestyle Mar 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सीक्विन क्रॉस वर्क साड़ी
यह शिमरी साड़ी कॉकटेल नाइट या पार्टी के लिए परफेक्ट है। श्वेता तिवारी ने अपने लुक को मिनिमल न्यूड मेकअप और ज्वैलरी से पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क फ्लोरलेंथ अनारकली सूट
श्वेता तिवारी इस सिंपल जरी वर्क फ्लोरलेंथ अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फ्यूशिया शेड वाला ये सूट वाकई बहुत की डीसेंट स्टाइल क्रिएट कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी बॉर्डर एंब्राडयरी सिफॉन साड़ी
श्वेता तिवारी यहां ग्लैमरस वाइन हैवी बॉर्डर एंब्राडयरी सिफॉन साड़ी में नजर आ रही हैं। न्यूड मेकअप और बिना किसी जूलरी के, उन्होंने साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट किया है।
Image credits: instagram
Hindi
स्मॉल बूटी वर्क डुअल शेड साड़ी
थ्री फॉर्थ कंट्रास्ट स्लीव ब्लाउज के साथ श्वेता ने सिंपल स्मॉल बूटी वर्क डुअल शेड साड़ी पहनी है। इसका सादा बॉर्डर काफी कमाल का है। इसका एक फ्यूजन लुक बहुत की शानदार लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ग्लिटर वर्क लॉन्ग स्ट्रैट सूट
श्वेता यहां शानदार ग्लिटर वर्क लॉन्ग स्ट्रैट सूट पहने नजर आ रही हैं। यह प्री-स्टिच्ड ट्रांसपैरेंट फैब्रिक सूट घुटने तक की लंबाई वाला है जो इसे वेस्टर्न ट्विस्ट देती है।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन स्टाइल ब्रॉड बॉर्डर साड़ी
श्वेता ने यहां खूबसूरत लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। साड़ी के साथ मैचिंग स्टेटमेंट ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के जरिए उन्होंने पूरे लुक को मिनिमल लेकिन एलिगेंट रखा है।