आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको होली खेलने से पहले रखना होगा। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी स्किन और हेयर का होली के रंगों से बचाव कर सकते हैं।
होली के दिन आप अपने चेहरे और बॉडी पर कोई ऑयल या फिर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर पक्का रंग नहीं चढ़ेगा।
आप अपने होंठ, कान और नाक पर वैसलीन लगा सकते हैं. इन छोटे हिस्सों पर अगर आप वैसलीन लगाते हैं, तो रंग चिपकता नहीं है।
जिन लड़कियों को लंबे बाल हैं, वे अपने बालों की खोलकर होली न खेलें। ध्यान से वो ऑयल लगाकर चोटी बना लें, जिससे बाल धोते समय रंगों का कोई असर न हो।
होली खेलने से पहले बालों में सरसों का तेल लगाना ना भूले। इसकी जगह नारियल तेल, बादाम का तेल या सिलिकॉन-बेस्ड सीरम भी लगा सकते हैं। इससे आपके बालों में डीप कंडीशनिंग हो जाती है।
ध्यान रखें कि होली खेलते वक्त आप ध्यान से चश्में का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें और चेहरा काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।
अगर आप होली में चाहते हैं कि आपके बाल भी बचे रहें और फोटोज भी अच्छी आएं तो इसके लिए आप स्टाइलिश टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।