Hindi

Holi पर बाल और गाल नहीं होंगे खराब, रंग फेंककर लोग हो जाएंगे परेशान!

Hindi

होली खेलने की टिप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको होली खेलने से पहले रखना होगा। इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी स्किन और हेयर का होली के रंगों से बचाव कर सकते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

ऑयल या मॉइश्चराइजर

होली के दिन आप अपने चेहरे और बॉडी पर कोई ऑयल या फिर मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन पर पक्का रंग नहीं चढ़ेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कान और नाक पर वैसलीन

आप अपने होंठ, कान और नाक पर वैसलीन लगा सकते हैं. इन छोटे हिस्सों पर अगर आप वैसलीन लगाते हैं, तो रंग चिपकता नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

बालों पर लगाएं ऑयल

जिन लड़कियों को लंबे बाल हैं, वे अपने बालों की खोलकर होली न खेलें। ध्यान से वो ऑयल लगाकर चोटी बना लें, जिससे बाल धोते समय रंगों का कोई असर न हो।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों की डीप कंडीशनिंग

होली खेलने से पहले बालों में सरसों का तेल लगाना ना भूले। इसकी जगह नारियल तेल, बादाम का तेल या सिलिकॉन-बेस्ड सीरम भी लगा सकते हैं। इससे आपके बालों में डीप कंडीशनिंग हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चश्में का इस्तेमाल

ध्यान रखें कि होली खेलते वक्त आप ध्यान से चश्में का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आंखें और चेहरा काफी हद तक सुरक्षित रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

टोपी का इस्तेमाल

अगर आप होली में चाहते हैं कि आपके बाल भी बचे रहें और फोटोज भी अच्छी आएं तो इसके लिए आप स्टाइलिश टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image Credits: unsplash@bulbul252