इस तरह के सिफॉन और बॉडर वाली साड़ी के साथ आप प्लेन डिजाइन वाला ब्लाउज ट्राई करें। फुल स्लीव वाला यह प्लेन ब्लाउज राउंड नेक में है और परफेक्ट बॉर्डर लेस इसमें लगाई गई है।
काजोल ने यहां बर्फी कट डिजाइन वाले ब्लाउज को पहना है जो सारा ध्यान खींच रहा है। प्लेन साड़ी और कढ़ाई वर्क वाले ब्लाउज के साथ ये डिजाइन काफी परफेक्ट लुक दे सकता है।
काजोल ने यहां चोलीकट स्टाइल ब्लाउज को सिफॉन साड़ी के साथ पहना है। इस तरह के ब्लाउज ऑफिस या फॉर्मल ओकेजन के लिए आप सिलवा सकती हैं। इससे आपके बाजू ढंके रहेंगे और ये अच्छे दिखेंगे।
काजोल की तरह आप भी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन अपनी सीक्विन साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। पार्टी और फंक्शन में इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से काफी स्टाइलिश लुक आपको मिलेगा।
यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज के साथ हर बार कोई एक्सपेरिमेंट किया ही जाए, सिम्पल वी नेक ब्लाउज भी कई बार शानदार दिखता है।
फ्लोरल प्रिंट वर्क वाला यह व्हाइट एंड रेड ब्लाउज इतना प्यारा है कि इसकी वजह से साड़ी की खूबसूरती बढ़ गई है। इसमें ब्लाउज पर बीड्स की शानदार डिटेलिंग दी गई है।
कालोज का ये डीप V नेकलाइन ब्लाउज त्योहारी सीजन के लिए फुल टू ट्रेडिशनल है। यह स्लीव लेंथ हर तरह की साड़ी पर परफेक्ट लगता है।