Hindi

बहू से कम हसीन नहीं लगेगी नई सास, पहनें Kajol से 7 Blouse Designs

Hindi

प्लेन राउंड नेक ब्लाउज

इस तरह के सिफॉन और बॉडर वाली साड़ी के साथ आप प्‍लेन डिजाइन वाला ब्‍लाउज ट्राई करें। फुल स्लीव वाला यह प्लेन ब्लाउज राउंड नेक में है और परफेक्ट बॉर्डर लेस इसमें लगाई गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

बर्फी कट डिजाइन ब्लाउज

काजोल ने यहां बर्फी कट डिजाइन वाले ब्‍लाउज को पहना है जो सारा ध्‍यान खींच रहा है। प्‍लेन साड़ी और कढ़ाई वर्क वाले ब्‍लाउज के साथ ये डिजाइन काफी परफेक्‍ट लुक दे सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

चोलीकट स्टाइल ब्लाउज

काजोल ने यहां चोलीकट स्टाइल ब्लाउज को सिफॉन साड़ी के साथ पहना है। इस तरह के ब्‍लाउज ऑफिस या फॉर्मल ओकेजन के लिए आप सिलवा सकती हैं। इससे आपके बाजू ढंके रहेंगे और ये अच्‍छे दिखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक सीक्वेन वर्क ब्लाउज

काजोल की तरह आप भी डीप नेक ब्लाउज डिजाइन अपनी सीक्विन साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। पार्टी और फंक्शन में इस तरह के ब्लाउज डिजाइन से काफी स्टाइलिश लुक आपको मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिम्पल वी ने ब्लाउज

यह जरूरी नहीं है कि ब्लाउज के साथ हर बार कोई एक्सपेरिमेंट किया ही जाए, सिम्पल वी नेक ब्लाउज भी कई बार शानदार दिखता है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट बीड्स ब्लाउज

फ्लोरल प्रिंट वर्क वाला यह व्हाइट एंड रेड ब्लाउज इतना प्यारा है कि इसकी वजह से साड़ी की खूबसूरती बढ़ गई है। इसमें ब्लाउज पर बीड्स की शानदार डिटेलिंग दी गई है। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप V नेकलाइन ब्लाउज

कालोज का ये डीप V नेकलाइन ब्लाउज त्‍योहारी सीजन के लिए फुल टू ट्रेडिशनल है। यह स्‍लीव लेंथ हर तरह की साड़ी पर परफेक्‍ट लगता है।

Image credits: instagram

होली के जिद्दी दाग चुटकियों में हो जाएंगे दूर, ट्राई करें 8 होम रेमेडी

Holi पर बाल और गाल नहीं होंगे खराब, रंग फेंककर लोग हो जाएंगे परेशान!

चिपचिपी गर्मी को दें चकमा! Isha की 67 साल की सासु मां जैसे चुनें 7 सूट

IPL मैच में पहने साक्षी धोनी की तरह क्यूट ड्रेस, कैमरामैन करेगा फोकस