Hindi

90s ब्यूटी Madhoo के 8 सोबर ब्लाउज डिजाइन, जो बना देगा टेलर भी

Hindi

ट्रांसपैरेंट लुक हाफ स्लीव ब्लाउज

आजकल ट्रांसपैरेंट लुक वाले हाफ स्लीव ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा से लेकर रेडी टू वियर साड़ी पर भी पहनकर स्टाइल मार सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ट्यूब नेकलाइन लेयरिंग फ्रिल ब्‍लाउज

आप शिफॉन की कोई सिंपल सी साड़ी में बहुत अच्‍छा लुक पाना चाहती हैं, तो आपको इस तरह का ट्यूब नेकलाइन फ्रिल ब्‍लाउज डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। फैट छुपाने के लिए ऐसी फुल स्‍लीव बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

प्‍लंजिंग नेकलाइन बनारसी ब्लाउज

प्‍लंजिंग नेकलाइन हमेशा साड़ी लुक को स्‍टाइल बनाती है। आप अपनी पसंद के मुताबिक बनारसी साड़ी का ऐसा ब्‍लाउज भी बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ फ्रिल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ आपकी फैंसी स्‍लीव्‍स खूब हाइलाइट रहेगी। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज डिजाइन

आप बिल्कुल सिंपल गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज डिजाइन भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसकी नेकलाइन आप डीप ने बनवा सकती हैं। साथ ही बैक में नॉट वाला स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हाफ स्लीव बंदगला स्टाइल ब्लाउज

एकबार फिर से हाफ स्लीव बंदगला स्टाइल ब्‍लाउज काफी फेमस हो रहे हैं। आप भी अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्‍लाउज डिजाइन करवा रही हैं, तो इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सिंपल कॉटन ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप थोड़ा फैंसी लुक वाला ब्लाउज पहनना नहीम चाहती हैं, तो सिंपल कॉटन ब्‍लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह कॉटन साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगेगा। 

Image credits: social media

बहू से कम हसीन नहीं लगेगी नई सास, पहनें Kajol से 7 Blouse Designs

होली के जिद्दी दाग चुटकियों में हो जाएंगे दूर, ट्राई करें 8 होम रेमेडी

Holi पर बाल और गाल नहीं होंगे खराब, रंग फेंककर लोग हो जाएंगे परेशान!

चिपचिपी गर्मी को दें चकमा! Isha की 67 साल की सासु मां जैसे चुनें 7 सूट