Hindi

Red Saree: दुल्हन का खिल जाएगा रूप, जब चुनेंगी ये डिजाइंस

Hindi

चौड़े बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी का क्रेज हमेशा से रहा है। हर दुल्हन के पास एक या दो रेड बनारसी साड़ी होती है। आप चौड़े बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी पहनकर क्लासिक लुक दे सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर जरी वर्क रेड सिल्क साड़ी

सिल्वर जरी वर्क रेड सिल्क साड़ी नई नवेली दुल्हन पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप घर में कोई फंक्शन हो तो इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं। क्वालिटी वाली सिल्क साड़ी ही चुनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन गोटा रेड साड़ी

साटन फैब्रिक की साड़ी फ्लोइंग लुक क्रिएट करती हैं। आप करीना कपूर की तरह गोल्डन गोटा वाली साड़ी चुन सकती हैं। मॉर्डन लुक पाने के लिए आप हॉल्टर नेक ब्लाउज सिलवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड साड़ी विद सिल्वर वर्क

सुहागन महिलाओं पर इस डिजाइन की साड़ी बहुत ही गॉर्जियस लगेगी। सिल्वर वर्क की इस साड़ी का पल्लू प्लेन रखा गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2-3 हजार रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी गोल्डन व र्क रेड साड़ी

अगर किसी पार्टी में आपको शामिल होना है तो फिर इस तरह की रेड साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। साड़ी पर गोल्डन चमकीले थ्रेड का वर्क किया गया है। पल्लू पर लेस की डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: pinterest
Hindi

बूटी वर्क रेड सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी से बूटी डिजाइन इस रेड साड़ी पर बनाई गई है। इस तरह की सिल्क की साड़ी पहनने के बाद रॉयल लुक मिलता है। 10 हजार के अंदर सेम पैटर्न की साड़ी मिल जाएगी।

Image credits: Instagram

शौहर कहेंगे वाह, निकाह पर लगाएं पाकिस्तानी मेहंदी की न्यू डिजाइन

काजल अग्रवाल जैसी दिखेंगी संस्कारी, ट्राई करें 6 आसान हेयरस्टाइल

जब टिप-टिप बरसे पानी... तो पहनें सावन वाला हरा फ्लोरल लहंगा

बरसात में नहीं होगा चिपचिपाहट का एहसास, पहनें प्लेन सैटिन को-ओर्ड सेट