Hindi

शौहर कहेंगे वाह, निकाह पर लगाएं पाकिस्तानी मेहंदी की न्यू डिजाइन

Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

मेहंदी लगाने का कोई वक्त नहीं होता है। आपका निकाह है या घर में कोई शादी है तो आसान और सिंपल मेहंदी से हटकर इस बार यूनिक टच के साथ लगाएं पाकिस्तानी मेहंदी। जो हर ड्रेस संग खिलती है।

Image credits: instagram- hennabyridma
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी सिंपल डिजाइन

2025 के पॉपुलर ट्रेंड में एस्थेटिक और मिनिमल लुक शामिल है। यहां पर मेहंदी को लाइट रखते हुए ज्यामिति आकार दिया गया है। ऐसी मेहंदी वेडिंग सीजन में सिंपल लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram- hennabyridma
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन बैक हैंड

ब्राइट टू बी है तो ट्रेंड से हटकर फुल हैड दुल्हन मेहंदी चुनें। यहां पर हिना और अरेबिक पैटर्न का इस्तेमाल कर हाथों को ड्रेमेटिक लुक दिया गया है। जो वाकई में बहुत शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram- hennabyridma
Hindi

पाकिस्तानी मेहंदी की डिजाइन

थ्री डी फ्लोरल वर्क पर ये पाकिस्तानी मेहंदी उन ब्राइड्स के लिए परफेक्ट है। जो ज्यादा ओवर एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं करती हैं। यहां बेल-बूटियों संग हल्का वर्क कर शेडिंग हाइलाइट की है।

Image credits: instagram- hennabyridma
Hindi

मोटिफ वर्क पाकिस्तानी मेहंदी

मोटिफ और फ्लावर बंच के साथ ऐसी मेहंदी दुल्हन के अलावा हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगती है। यहां हथेली को हल्का खुड़ा छोड़ते हुए भारी वर्क किया है। जो बहुत सुंदर लग रहा है।

Image credits: instagram- hennabyridma
Hindi

पिछला हाथ पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

जालीदार स्टाइल पर मेहंदी जल्द लग जाती है और बहुत खूबसूरत लुक देती है। आप भी ज्वेलरी चेन पर इसे लगवाएं। यहां पर मेहंदी में अलगी सी शेडिंग की गई है। ये इन दिनों खूब वायरल है।

Image credits: instagram- hennabyridma

काजल अग्रवाल जैसी दिखेंगी संस्कारी, ट्राई करें 6 आसान हेयरस्टाइल

जब टिप-टिप बरसे पानी... तो पहनें सावन वाला हरा फ्लोरल लहंगा

बरसात में नहीं होगा चिपचिपाहट का एहसास, पहनें प्लेन सैटिन को-ओर्ड सेट

मनारा चोपड़ा से पहनें 6 बस्टियर ब्लाउज, बोरिंग साड़ी में डाल देंगे जान