नहीं झपकेंगी पिया की नजरे! दिवाली में लगाएं 7 Statement मांग टीका
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
राउंट शेप मांग टीका
अगर आपके पास ज्वेलरी के कोई भी ऑप्शन नहीं हैं तो राउंट शेप हरे मोती की लटकन वाला मांग टीका पहन आप हूर की परी दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल वाला हैवी मांग टीका
आप दिवाली में साड़ी या फिर सूट के साथ के साथ हैवी ईयररिंग्स या हार छोड़कर पर्ल लटकन वाला गोल्ड प्लीटेड मांग टीका पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन मोती का स्टेटमेंट मांग टीका
अगर आप हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा या फिर साड़ी दिवाली में पहन रही है तो गोल्ड प्लेटेड मोती वाला मांग टीका भी पसंद कर सकती हैं। आपको हैवी हार या इयररिंग्स पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड लुक मांग टीका
आप सिंपल और सोबर लुक के लिए डायमंड लुक वाले मांग टीके भी पसंद कर सकती हैं। साथ में हल्की इयररिंग्स भी कमाल का लुक देंगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी संग मांगटीका
हैवी लुक के लिए गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी संग मांग टीका ट्राई करके देखें। साड़ी के साथ लहंगे में भी आप ऐसा ज्वेलरी लुक कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुंदन फ्लोरल लुक मांगटीका
कुंदन वर्क आउटफिट के साथ आप स्टेटमेंट कुंदन फ्लोरल लुक मांग टीका जरूर पहनें। दिवाली में हर कोई आपके मांग टीके की तारीफ करता दिखेगा।