Hindi

नहीं झपकेंगी पिया की नजरे! दिवाली में लगाएं 7 Statement मांग टीका

Hindi

राउंट शेप मांग टीका

अगर आपके पास ज्वेलरी के कोई भी ऑप्शन नहीं हैं तो राउंट शेप हरे मोती की लटकन वाला मांग टीका पहन आप हूर की परी दिखेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वाला हैवी मांग टीका

आप दिवाली में साड़ी या फिर सूट के साथ के साथ हैवी ईयररिंग्स या हार छोड़कर पर्ल लटकन वाला गोल्ड प्लीटेड मांग टीका पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन मोती का स्टेटमेंट मांग टीका

अगर आप हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा या फिर साड़ी दिवाली में पहन रही है तो गोल्ड प्लेटेड मोती वाला मांग टीका भी पसंद कर सकती हैं। आपको हैवी हार या इयररिंग्स पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

Image credits: instagram
Hindi

डायमंड लुक मांग टीका

आप सिंपल और सोबर लुक के लिए डायमंड लुक वाले मांग टीके भी पसंद कर सकती हैं। साथ में हल्की इयररिंग्स भी कमाल का लुक देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी संग मांगटीका

हैवी लुक के लिए गोल्ड प्लेटेड माथापट्टी संग मांग टीका ट्राई करके देखें। साड़ी के साथ लहंगे में भी आप ऐसा ज्वेलरी लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन फ्लोरल लुक मांगटीका

कुंदन वर्क आउटफिट के साथ आप स्टेटमेंट कुंदन फ्लोरल लुक मांग टीका जरूर पहनें। दिवाली में हर कोई आपके मांग टीके की तारीफ करता दिखेगा। 

Image credits: instagram

इस दिवाली खुश होगी घरवाली! Gift करें डिजाइनर सूट जो बना देंगे उनका दिन

भाई दूज पर लगेंगी चांद का टुकड़ा,ड्रेस के साथ ट्राई करें ये 8 ईयरिंग्स

चांदी सी चमचमाएंगी आप, सहेली की शादी में पहनें लेटेस्ट सिल्वर लहंगा

जंग के निशान फर्श पर पड़ गए? इन 5 Hack के जरिए चुटकियों में हटाएं