भाई दूज पर लगेंगी चांद का टुकड़ा,ड्रेस के साथ ट्राई करें ये 8 ईयरिंग्स
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
कुंदन एंड पर्ल हुप्स
ईयरिंग्स के यहां दो डिजाइन दिए गए हैं। जो इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर काफी सुंदर लगते हैं। कोरियन स्टोन से पहने इस ईयरिंग्स की कीमत 200 रुपए हैं।
Image credits: social media
Hindi
डैंगलिंग टैसल्स
टैसल वाले ईयरिंग्स इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। इनकी लंबाई और रंग बिरंगे टैसल्स आपके आउटफिट को स्टाइलिश बनाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
झुमका स्टड
छोटे जुमका स्टड्स इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। यह पारंपरिक और मॉडर्न का खूबसूरत मेल है जो आपके भाई दूज के लुक को क्लासी बनाएगा।
Image credits: social media
Hindi
पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स
पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स को इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें। यह लुक में सॉफिस्टिकेशन और एलिगेंस जोड़ते हैं और भाई दूज के खास मौके के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: social media
Hindi
चांदबाली ईयरिंग्स
चांदबाली का डिज़ाइन बेहद आकर्षक होता है और यह किसी भी ड्रेस के साथ जंचता है। खासकर भाई दूज पर ये आपके लुक को शाही टच देंगे। गोल्ड या आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड ईयरिंग्स
डेली यूज हो या फिर वेस्टर्न या इंडियन ड्रेस पर इस तरह की गोल्ड ईयरिंग्स काफी सुंदर लगती है। यह पहनने में भी कंफर्टेबल होता है। इस तरह की ईयरिंग्स आप भाईदूज के लिए बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल स्टड्स
इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ सिंपल और छोटे फ्लोरल स्टड्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह लुक में ताजगी लाते हैं और भाई दूज पर आपको चुलबुला लुक देते हैं।