Hindi

भाई दूज पर लगेंगी चांद का टुकड़ा,ड्रेस के साथ ट्राई करें ये 8 ईयरिंग्स

Hindi

कुंदन एंड पर्ल हुप्स

ईयरिंग्स के यहां दो डिजाइन दिए गए हैं। जो इंडो वेस्टर्न ड्रेस पर काफी सुंदर लगते हैं। कोरियन स्टोन से पहने इस ईयरिंग्स की कीमत 200 रुपए हैं।

Image credits: social media
Hindi

डैंगलिंग टैसल्स

टैसल वाले ईयरिंग्स इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ बहुत ही ट्रेंडी लगते हैं। इनकी लंबाई और रंग बिरंगे टैसल्स आपके आउटफिट को स्टाइलिश बनाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

झुमका स्टड

छोटे जुमका स्टड्स इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। यह पारंपरिक और मॉडर्न का खूबसूरत मेल है जो आपके भाई दूज के लुक को क्लासी बनाएगा।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स

पर्ल ड्रॉप ईयरिंग्स को इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ ट्राई करें। यह लुक में सॉफिस्टिकेशन और एलिगेंस जोड़ते हैं और भाई दूज के खास मौके के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

चांदबाली ईयरिंग्स

चांदबाली का डिज़ाइन बेहद आकर्षक होता है और यह किसी भी ड्रेस के साथ जंचता है। खासकर भाई दूज पर ये आपके लुक को शाही टच देंगे। गोल्ड या आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिलते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड ईयरिंग्स

डेली यूज हो या फिर वेस्टर्न या इंडियन ड्रेस पर इस तरह की गोल्ड ईयरिंग्स काफी सुंदर लगती है। यह पहनने में भी कंफर्टेबल होता है। इस तरह की ईयरिंग्स आप भाईदूज के लिए बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल स्टड्स

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ सिंपल और छोटे फ्लोरल स्टड्स बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह लुक में ताजगी लाते हैं और भाई दूज पर आपको चुलबुला लुक देते हैं।

Image credits: Instagram

चांदी सी चमचमाएंगी आप, सहेली की शादी में पहनें लेटेस्ट सिल्वर लहंगा

जंग के निशान फर्श पर पड़ गए? इन 5 Hack के जरिए चुटकियों में हटाएं

13 Lakh का सोनाक्षी सिन्हा का मंगलसूत्र, 300 में पाएं सेम लुक ऑप्शन

भूल जाएं कांच और मेटल, छठ में लाल-पीली साड़ी संग पहनें लाख की चूड़ियां