इस दिवाली खुश होगी घरवाली! Gift करें डिजाइनर सूट जो बना देंगे उनका दिन
Other Lifestyle Oct 31 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
हैवी दुपट्टा कलीदार सूट
यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह का सूट आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। इस हैवी दुपट्टा कलीदार सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से फेस्टिव सीजन में ले सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वेलवेट फुल लेंथ सूट
ऐसा वेलवेट फुल लेंथ सूट आप दिवाली पार्टी के लिए अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह का सूट न्यू लुक पाने पाने के लिए बेस्ट रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया पैटर्न फ्रॉक सूट
रॉयल लुक के लिए ऐसा बंदगला पैटर्न वाला लहरिया पैटर्न फ्रॉक सूट भी सभी ऑप्शन है। इसे 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद जा सकता है। शादीशुदा महिलाओं पर ऐसे सूट खूब जमते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी शेड अंगरखा सूट
अगर आपकी बीवी को लाइट कलर शेड पसंद हैं तो ऐसा मल्टी शेड अंगरखा सूट ऑप्शन ट्राई करें। अगर इसे आपने गिफ्ट कर दिया तो फैशन चॉइस को देखकर वो बार-बार शुक्रिया कहती नजर आएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
अफगानी स्टाइल सलवार सूट
कुछ कंफर्ट लुक में स्टाइलिश देने का सोच रहे हैं तो आप इस तरह का अफगानी स्टाइल सलवार सूट चुन सकते हैं। इसमें जहां आपकी बीवी स्टाइलिश नजर आने के साथ सबसे अलग नजर आएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
पेंपलम स्टाइल धोती कुर्ता सेट
यह एंब्रायडरी वर्क वाला पेंपलम स्टाइल धोती कुर्ता सूट आप 2,000 से 4,000 रुपये में खरीद सकती हैं। ऐसे सूट लंबी हाइट वाली लड़कियों पर खूब जमते हैं और उनको स्टनिंग दिखाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टोन वर्क कुर्ता-पैंट सेट
अगर सिंपल लुक चाहते हैं तो इस तरह का स्टोन वर्क कुर्ता-पैंट सेट चुनें। यह आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और ये आपको 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।