Hindi

ब्रह्मचारिणी संग शिवजी होंगे प्रसन्न, पूजा में चढ़ाएं 7 White Flower

Hindi

मोगरा

मोगरा का पौधा एक शानदार सफेद फूल का ऑप्शन है। यह एक सदाबहार पौधा है। यह फूल केवल रात में खिलते हैं और बहुत तेज सुगंध देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्किड

ऑर्किड के फूल बहुत सुंदर होते हैं और इनकी आकृति व रंग कई होते हैं। आप सफेद ऑर्किड को माता रानी के चरणों में चढ़ा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पीस लिली

आमतौर पर गुच्छेदार फूलों के साथ खड़े लिली बारहमासी पौधे हैं। यह भी सफेद फूलों का एक शानदार ऑप्शन है क्योंकि इसे शांति का प्रतीक माना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

जैस्मिन

तारा चमेली के नाम से पॉपुलर जैस्मिन को भी आप इस सफेद फूलों की लिस्ट में रख सकते हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हरसिंगार

पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है और यह बेहद पवित्र पौधा माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है।

Image credits: social media
Hindi

केतकी

नवदुर्गा पूजा में आप मातारानी को केतकी का फूल चढ़ाएं। ये काफी सुंदर फूल होते हैं और इनकी खुशबू भी मन मोह लेती है। 

Image credits: social media
Hindi

सफेद कमल

कमल के फूल को प्रेरणा के प्रतीक के रूप में लिया जाता है। आप पूजा-पाठ के मौके पर खासतौर पर सफेद कमल चढ़ा सकते हैं। 

Image Credits: social media