Hindi

8 एक्ट्रेस जैसे ब्रालेट ब्लाउज को पहन दिखें सुपर हॉट

Hindi

ट्यूब स्टाइल ब्रालेट ब्लाउज  

अगर आप साड़ी को एलीवेट करके हॉट लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह का ट्यूब स्टाइल सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती है। जैसे तस्वीर में अनन्या पांडे ने पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सैटिन साड़ी पर पहने सैटिन ब्रालेट ब्लाउज  

दिशा पाटनी के ब्लाउज बेहद ही हॉट और सिजलिंग होते हैं। जैसे तस्वीर में वह ग्रीन कलर की सैटिन साड़ी पर ग्रीन कलर का ही पतली सी बद्दी वाला ब्रालेट ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज करें ट्राई

इस तरह की फ्रिल वाली साड़ी पर आप गोल गले का डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू ब्रालेट ब्लाउज

जहान्वी कपूर के इस लुक को भी आप रीक्रिएट कर सकती है, जिसमें वह रॉयल ब्लू साड़ी पर पतले से स्ट्रेप वाला ब्लू कलर का ही ब्रालेट ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज पहन दिखें सुपर स्टनिंग

अगर आप लहंगे या साड़ी पर ग्लैमरस ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का डीप नेक वेलवेट का ब्रालेट ब्लाउज पहनकर एकदम धांसू लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कृति सेनन का हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह आप इस तरह के शिमरी हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज को किसी भी नेट की साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सारा का लुक ट्राई कर दिखे सुपर हॉट

सारा अली खान के इस लुक को भी आप ट्राई कर सकती हैं, जिसमें वह गोल्डन कलर का हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज पहनी है और उसके साथ उन्होंने एक श्रग कैरी किया है।

Image credits: Instagram

50 साल में भी दिखेंगी 30 की, सीखें बॉलीवुड डीवाज से ये अदा

चांद सी दिखेंगी खूबसूरत, दिवाली पर पहनें 8 लेटेस्ट लाल-पीली साड़ियां

ब्लाउज सिलवाने जा रहीं है तो MONALISA के ये 10 डिजाइन जरूर करें चेक

कलर या मेहंदी बालों के लिए क्या है बेस्ट,जानें फिर चुनें