Hindi

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस नहीं, बीच वेकेशन पर पहनें 8 floral design bikini

Hindi

ब्लू फ्लोरल प्रिंट बिकिनी

हॉल्टर नेक में क्रिस क्रॉस डिजाइन वाली ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट बिकिनी आपके बीच वेकेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ हैट लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर बिकिनी डिजाइन

डिजिटल फ्लोरल प्रिंट में इस तरह की कट आउट डिजाइन में वन शोल्डर फ्लोरल प्रिंट बिकिनी भी आपको एकदम ग्लैमरस और सिजलिंग हॉट लुक देगी।

Image credits: social media
Hindi

सारा अली खान का लुक करें ट्राई

समुद्र के किनारे आप ब्लू बेस में व्हाइट फ्लावर बनी वन पीस बिकनी भी पहन सकती हैं, जिसमें बीच में एक कट आउट डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

टू पीस फ्लोरल प्रिंट बिकिनी

ब्लू एंड येलो कलर की टू पीस बिकनी भी आप अपने बीच वेकेशन में पहन सकती हैं। जिसमें ब्रालेट स्टाइल में दो पतले स्ट्रैप्स दिए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जहान्वी कपूर का बिकिनी लुक

जहान्वी कपूर की तरह अगर आप अपने बीच वेकेशन पर बिकिनी की जगह स्कर्ट पहनना चाहती हैं, तो इसके ऊपर फ्लोरल प्रिंट ब्रालेट हॉल्टर नेक ब्रा पहनकर हॉटचिक लगें।

Image credits: Instagram
Hindi

लीफ डिजाइन बिकिनी

फ्लोरल प्रिंट में इस तरह की पत्तियों वाली डिजाइन की टू पीस बिकनी आपको एकदम ग्लैमरस लुक देगी। इसमें हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ बिकिनी ब्रीफ दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मोनोकिनी

जहान्वी कपूर की तरह आप ग्रीन बेस में डिफरेंट डिफरेंट कलर के फ्लावर्स बनी हुई इस तरह की क्यूट सी मोनोकिन भी अपनी बीच वेकेशन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

बेसन में ये 2 चीज मिलाकर हर रोज लगाती है जया किशोरी,तभी चमकता है चेहरा

पुराने नहीं नए ब्लाउज का जमाना, Alaya के 10 डिजाइन से सखियों को जलाना

ब्लाउज में लगाएं नेट की 10 झिनी स्लीव्स, Comfy के साथ सुपर स्टाइलिश

Cannes 2024 में कियारा-उर्वशी को टक्कर देती नजर आईं ये 3 इंफ्लूएंसर