Hindi

बेसन में ये 2 चीज मिलाकर हर रोज लगाती है जया किशोरी,तभी चमकता है चेहरा

Hindi

बेदाग है जया किशोरी जी की स्किन

कथावाचक जया किशोरी जी का चेहरा हमेशा ग्लो करता रहता है। उनके स्किन पर कोई दाग-धब्बा नहीं दिखाई देता है। आइए जानते हैं उनके ब्यूटी सीक्रेट के बारे में।

Image credits: Instagram
Hindi

बचपन से ये फेसपैक लगाती हैं किशोरी जी

जया किशोरी जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन से ही एक खास फेसपैक लगाती हैं। उनकी बहनें भी हर रात वो फेसपैक इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन सा फेसपैक लगाती हैं जया किशोरी

जया किशोरी जी जो फेसपैक लगाती है उसकी इंग्रेडिएंट्स हर घर में मौजूद होती है। वो है बेसन, दही और चुटकी भर हल्दी। इन तीनों को मिलाकर वो फेसपैक तैयार करती है।

Image credits: social media
Hindi

हर रात वो सोने से पहले लगाती हैं

जया किशोरी ने बताया कि वो बचपन से इस फेसपैक को सोने से पहले लगाती हैं। 20 मिनट बाद वो इसे धो देती हैं और मॉइश्चराइजर लगाकर सो जाती हैं।

Image credits: social medai
Hindi

इसके अलावा ये दो चीजें लगाती हैं जया किशोरी जी

इसके अलावा जया किशोरी जी अपने स्किन रुटीन में दो चीजें जोड़ी हैं। एक मॉइश्चराइजर है और दूसरा सनस्क्रीन।

Image credits: social media
Hindi

सात्विक भोजन करती हैं जया किशोरी

जया किशोरी जी बताती है कि वो हल्का और सात्विक भोजन करना पसंद करती है। ये भी उनके हेल्दी स्किन और हेल्दी बॉडी का राज है।

Image credits: social media

पुराने नहीं नए ब्लाउज का जमाना, Alaya के 10 डिजाइन से सखियों को जलाना

ब्लाउज में लगाएं नेट की 10 झिनी स्लीव्स, Comfy के साथ सुपर स्टाइलिश

Cannes 2024 में कियारा-उर्वशी को टक्कर देती नजर आईं ये 3 इंफ्लूएंसर

40s में दिखना है रॉयल, चुनें Anushka Shetty सी लेटेस्ट 8 साड़ी डिजाइन