Hindi

मेहंदी-हल्दी के लिए 8 Lehenga Design, जिस पर अटक जाएगा मंगेतर का तन-मन

Hindi

3डी एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

आजकल कलरफुल प्रिंट या एंब्रायडरी लहंगे ट्रेंड में है। नई नवेली दुल्हन के ऊपर ऐसा कलीदार लहंगा अच्छा लगेगा। इसमें 3 डी एम्ब्रॉयडरी वर्क से पूरे लहंगे में बूटी डिजाइन दिया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोवर प्रिंट शिफॉन लहंगा

लाइट वेट लहंगा लेना चाहती हैं तो आप ऐसे फ्लोवर आर्ट वर्क वाले शिफॉन लहंगा चुनें। इसमें बहुत बारीकी से काम होता है, ताकि लहंगा हैवी लगे और चुन्नी में भी सिंपल बॉर्डर पर वर्क है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल वर्क ट्रांसपैरेंट लहंगा

लाइट में लहंगा चाहिए जो कि हैवी नजर आए तो इस तरह के लहंगे को भी आप ज्यादा घेर में तैयार करा सकती हैं। फ्रिल वर्क लहंगे हमेशा अच्छे लगते हैं। गर्मी में भी ये अजीब नहीं लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

काशीदाकारी कालीन प्रिंट लहंगा डिजाइन

हल्दी में ऐसा लहंगा ट्राई कर सकती हैं। इसमें सारा ने काशीदाकारी कालीन प्रिंट लहंगा वियर किया है। जिसमें कुंदन वर्क को अच्छे से हाइलाइट किया गया है। इससे लहंगा हैवी नजर आ रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क फ्लोवर डिजाइन लहंगा

आप इस तरह के लहंगे को भी ट्राई कर सकती हैं। सेम डिजाइन के लिए कपड़ा लेकर इसे टेलर से तैयार करवाना पड़ेगा। इसके लिए आप सिल्क फैब्रिक का कपड़ा ले सकती हैं। जिससे अलग ग्रेस आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगा डिजाइन

मोनोक्रॉम से लेकर कलर कॉम्बिनेशन तक आप इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। हैवी टच देने के लिए सीक्वेंस और मोती लगवाएं। साथ ही दुपट्टे में जाली वर्क को क्रिएट किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया गोटा वर्क लहंगा

आप भी इस तरह के लहंगे को वियर कर सकती हैं। ये सिंपल और सोबर लहंगे आपके लुक को स्टनिंग बना सकते हैं। इसमें अंशुला ने दुपट्टे की जगह श्रग को कैरी किया है। 

Image credits: instagram

नीला दुपट्टा-हरा लहंगा और गोल्डन ब्लाउज, अतरंगी सी सजीं Nita Ambani

छोटी बहू को Bridal Mehndi लगाएगी ये लेडी, लेगी इतनी मोटी फीस

Kokilaben Ambani के विलायती ठाट बाट, अलमारी में भरे करोड़ों के 7 Bags!

मटके सा निकल आया है पेट, पानी में मिलाएं 7 चीजें, 6th है बेस्ट