राधिका-अनंत के वेडिंग फंक्शन से नए फोटोज सामने आ गए हैं। जिसमें नीता पहली बार अतरंगी सा लहंगा पहने नजर आ रही हैं। क्योंकि ये काफी मिसमैच सा लग रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
नीता पड़ीं फीकी
फैशनेबल अंदाज में नीता इसबार फीकी पड़ गई हैं। नए फंक्शन में मिसेज अंबानी को हैवी ट्रपल कलर वाला एंब्रायडरी लहंगा पहने देखा गया। इसमें ग्रीन लहंगा, ब्लू दुपट्टा और गोल्डन ब्लाउज है।
Image credits: Our own
Hindi
रॉयल ब्लू दुपट्टा
नीता अंबानी ने इस एथनिक लुक में रॉयल ब्लू कलर का दुपट्टा पेयर किया है। इसमें गोल्डन कलर की बॉर्डर लेस लगी है। साथ ही गोल्डन थ्रेड की छोटी-छोटी बूटी बनी थी।
Image credits: Our own
Hindi
मेहंदी कलर का लहंगा
A-लाइन स्टाइल वाला नीता अंबानी का ये मेहंदी कलर में था। इस लहंगे पर फुल गोल्डन जरी वर्क किया गया है, हेमलाइन पर हैवी डिटेलिंग दी गई है।
Image credits: Our own
Hindi
बैकलेस गोल्डन चोली
इस लहंगा के साथ नीता अंबानी ने गोल्डन कलर की चोली पहनी। सेमी स्लीव पैटर्न के साथ इस ब्लाउज को बैकलेस स्टाइल में बनवाया। जिसमें ऊपर की तरफ डोरी डिजाइन दी गई।
Image credits: Our own
Hindi
सीधे पल्ले का लहंगा
नीता ने पूरी कोशिश की है कि आउटफिट से सभी कलर को परफेक्ट तरीके से ब्लेंड किया। साथ ही उन्होंने दुपट्टा को सीधे पल्ले की तरह टक किया।
Image credits: Our own
Hindi
डायमंड की जूलरी
नीता अंबानी का गहनों से अलग ही प्यार है। जिसका सबूत उनके हर लुक में देखने को मिल ही जाता है। यहां भी डायमंड की जूलरी में सजीं। उन्होंने हैवी डायमंड नेकलेस, ईयररिंग्स और कंगना पहने।