Hindi

खुला रह जायेगा ननद का मुंह ! देवर की शादी में पहनें ऐसे रजवाड़ी कंगन

Hindi

रजवाड़ी कड़ा

फंक्शन से लेकर शादी पार्टी तक रजवाड़ी कंगन रॉयल लुक देते हैं। खास बात है ये मीनाकरी,गोल्ड और ब्रास हर पैर्टन पर मिल जायेंगे। तो चलिए दिखाते इन कड़ों की लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी कड़ा डिजाइन

नवरत्न जूलरी ने इस साल धूम मचा हुई है। वैसे तो हीरा-पन्ना बहुत महंगा होता है लेकिन आप नग वर्क पर इसे खरीदें। घुंघरू कम वाले कंगन हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने के रजवाड़ी कड़े

पैसे का मोह छोड़ आप गोल्ड रजवाड़ी कड़े भी करीद सकते हैं। ये रूबी, मोती और बारीक वर्क पर मिल जायेंगे। जिसे आप शादी-ब्याह में पहनकर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी कड़ा महिलाओं के लिए

रजवाड़ी कड़े हैवी डिजाइन में आती हैं तो जो क्लासी लुक देते हैं। इन्हें एंटीक क्यूबिक पैर्टन पर तैयार किया है। इसे आप किसी भी रंग की कांच चूड़ी संग पहन हाथों को सुंदर बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

नग वाले रजवाड़ी कड़े

पचेली स्टाइल ये नग वाले रजवाड़ी कंगन बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। जहां बारीक फ्लोरल आर्ट वर्क है। आप ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पसंद करती हैं तो इन्हें वियर करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकरी रजवाड़ी कड़े

मीनाकरी स्टड और रुबी फ्लावर पर तैयार ये कड़े डेलीवियर से लेकर आप पार्टी-फंक्शन में पहन सकती हैं। ये दिखने में भारी लगते हैं। गोल्ड तो महंगा है पर आस मेटल में इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कलीरा स्टाइल रजवाड़ी कड़े

हाथों को ट्रेडिशनल लुक देना है तो कलीरे स्टाइल ऐसे रजवाड़ी बैंगल्स पहन सकती हैं। ये पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500-1000 रु तक इसकी कई पैर्टन मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest

खिलखिलाती मोहनी सूरत से लूटे दिल! चुनें Dhvani Bhanushali से 7 ब्लाउज

मिसेज पटौदी ने सेट किया 2025 के लिए फैशन गोल, 7 ड्रेस में काटा गदर

45+ में दिखें नई नवेली दुल्हन, हटकर चुनें Keerthy Suresh से 10 Blouse

बिना सैलून जाए ! 5 मिनट में बनाएं Keerthy Suresh जैसी 8 हेयरस्टाइल