जिन महिलाओं के कर्ली हेयर होते हैं वह हेयर स्टाइल को लेकर कंफ्यूज रहती हैं। आप कुछ भी नहीं करें बस बालों में पफ बनाते हुए खुला छोड़ दें और सेटिंग स्प्रे से सेट कर लें।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल
चेहरे को बड़ा दिखाना है तो साड़ी के साथ जूड़ा बेस्ट रहता है। कीर्ति सुरेश सा आप भी रोलर की हेल्प से बन बनाएं और उसे फूल या फिर गजरे की मदद से सजाएं। ये बहुत प्यारा लुक देगा।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
ब्रेड हेयर स्टाइल
महिलाओं को लगता है सिंपल गुथ चोटी क्या करेगील लेकिन ये बहुत शानदार लुक देती है। कीर्ति सुरेश ने बैकलेस लुक को मिनिमल रखते हुए परांदा चोटी बनाई है। आप इसे ट्राई कर प्यारी दिखेंगी।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
लो बन विद फ्लावर
पार्टी में ज्यादा भड़कीला नहीं दिखना है तो नेट साड़ी के साथ लो बन बनाएं। ये बहुत खूबसरत लगता है। आप इसे रियल या फिर थ्री फूलों से डेकोरेट कर गॉर्जियस लग सकती हैं।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
स्लीक पोनीटेल विद लेस
वेलवेट सलवार सूट में कीर्ति सुरेश अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने स्लीक पोन में लेस के साथ ब्रेड बनाई है। जबकि फ्रंट से फ्लीक्स निकाले हैं। इसे बनाना बहुत आसान है।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल
जब बात हेयर स्टाइल की आती है तो ब्रेड जमकर पसंद की जाती है। आप ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं तो साड़ी-लहंगा के साथ ऐसी ब्रेड बनाये। आप चाहे तो हेयर एक्सेसरीज का यूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram-keerthysureshofficial
Hindi
हेयर स्टाइल विद रिबन
सिल्क साड़ी को यूनिक लुक देते हुए कीर्ति सुरेश ने रिबन ब्रेड बनाई है। ये बनाने में जितनी सिंपल है दिखने में उतनी स्पेशल। आप इसे कैजुअल-मिनिमल हर ड्रेस संग पहन सकती हैं।