Hindi

सुहागरात में हुस्न के कायल होंगे पिया जी, जब पहनेंगी ये Red Net Saree!

Hindi

देखें रेड नेट साड़ी की लटेस्ट डिजाइन

रेड नेट साड़ी के नए डिजाइन जो शादी, पार्टी या किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट। एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क, फ्लोरल और सीक्वेंस वर्क वाली साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड रेड नेट साड़ी

नई-नई शादी हुई है, तो ये एंब्रॉयडेड रेड साड़ी की पीस आफके लिए परफेक्ट है। शादी पार्टी में जाने के लिए हो या फिर कॉकटेल के लिए ये साड़ी कहर ढाने वाली है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क रेड नेट साड़ी

रेड कलर की नेट की साड़ी में इस तरह से फ्लोरल वर्क का काम बेहद शानदार है और इसपर ये छोटे-छोटे व्हाइट स्टोन साड़ी की सुंदरता पे चार चांद लगा रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल रेड नेट साड़ी

फ्लोरल रेड नेट साड़ी की ये डिजाइन और चेरी रेड कलर भाई साहाब क्या गजब की लग रही है। इस तरह की साड़ी और ऐडी का सेट पहन सेलेब्स लुक तो पुरा मिलने वाला है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क रेड नेट साड़ी

सीक्वेन साड़ी का ही जमाना है, तो फिर रेड कलर के इस नेट की साड़ी में सीक्वेन वर्क इस साड़ी के दाम, शान और मान सभी को बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्री-ड्रेप रेड नेट साड़ी

साड़ी पहनना नहीं आता कोई बात नहीं, ऐसे प्री ड्रेप की लाल रंग नेट की साड़ी पहनेंगी तो पिया जी मन, दिल, दिमाग और नजरें, ये तीनों ही आप पर से नहीं हटने वाली है।

Image credits: Pinterest

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, कजिन की शादी में पहनें श्रीलीला से 8 लहंगे

शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी

अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक

शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी