सुहागरात में हुस्न के कायल होंगे पिया जी, जब पहनेंगी ये Red Net Saree!
Other Lifestyle Dec 13 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें रेड नेट साड़ी की लटेस्ट डिजाइन
रेड नेट साड़ी के नए डिजाइन जो शादी, पार्टी या किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट। एम्ब्रॉयडरी, स्टोन वर्क, फ्लोरल और सीक्वेंस वर्क वाली साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड रेड नेट साड़ी
नई-नई शादी हुई है, तो ये एंब्रॉयडेड रेड साड़ी की पीस आफके लिए परफेक्ट है। शादी पार्टी में जाने के लिए हो या फिर कॉकटेल के लिए ये साड़ी कहर ढाने वाली है।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क रेड नेट साड़ी
रेड कलर की नेट की साड़ी में इस तरह से फ्लोरल वर्क का काम बेहद शानदार है और इसपर ये छोटे-छोटे व्हाइट स्टोन साड़ी की सुंदरता पे चार चांद लगा रहे हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल रेड नेट साड़ी
फ्लोरल रेड नेट साड़ी की ये डिजाइन और चेरी रेड कलर भाई साहाब क्या गजब की लग रही है। इस तरह की साड़ी और ऐडी का सेट पहन सेलेब्स लुक तो पुरा मिलने वाला है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन वर्क रेड नेट साड़ी
सीक्वेन साड़ी का ही जमाना है, तो फिर रेड कलर के इस नेट की साड़ी में सीक्वेन वर्क इस साड़ी के दाम, शान और मान सभी को बढ़ा रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्री-ड्रेप रेड नेट साड़ी
साड़ी पहनना नहीं आता कोई बात नहीं, ऐसे प्री ड्रेप की लाल रंग नेट की साड़ी पहनेंगी तो पिया जी मन, दिल, दिमाग और नजरें, ये तीनों ही आप पर से नहीं हटने वाली है।