Hindi

हुस्न की लगेंगी मल्लिका, कजिन की शादी में पहनें श्रीलीला से 8 लहंगे

Hindi

लहंगा विद श्रग

लहंगा और श्रग काफी स्टाइलिश लुक देता है। आप ब्लू बेस में प्रिंटेड स्कर्ट के साथ कंट्रास्ट में मेहरून ब्लाउज और ऊपर से ब्लू प्रिंटेड श्रग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस लहंगा

मेहरून या वाइन कलर में सीक्वेंस लहंगा कॉकटेल पार्टी में आपको ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देगा। आप इसके साथ नेट की चुन्नी फ्रंट से ट्राई करके पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीलीला का आइवरी लहंगा लुक

आइवरी लहंगे में आप बहुत ही रॉयल लगेंगी। जैसे श्रीलीला ने आइवरी कलर का हैवी फ्लेयर वाला लहंगा और उसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर स्कर्ट और डीप नेक ब्लाउज

संगीत नाइट में आप लहंगा पहन कर ठुमके लगाना चाहती हैं, तो श्रीलीला की तरह रेड कलर का ट्रिपल लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ डीप नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज और साइड में चुन्नी डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगा

पेस्टल कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। आप अपने कजिन के वेडिंग फंक्शन में पेस्टल कलर का लहंगा फुल स्लीव्स कट आउट डिजाइन ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

श्रीलीला का ब्लू लहंगा लुक

ब्लू बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ लहंगा भी आपको शादी के फंक्शन में सबसे खूबसूरत लुक दे सकता है। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की बॉर्डर डिजाइन वाली चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर डिजाइनर लहंगा

हल्दी या मेहंदी के फंक्शन में आप इस तरह का मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ छोटे प्रिंट वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और एकदम क्यूट और बबली लुक पाएं। 

Image credits: Instagram

शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी

अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक

शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी

साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse