लहंगा और श्रग काफी स्टाइलिश लुक देता है। आप ब्लू बेस में प्रिंटेड स्कर्ट के साथ कंट्रास्ट में मेहरून ब्लाउज और ऊपर से ब्लू प्रिंटेड श्रग कैरी कर सकती हैं।
मेहरून या वाइन कलर में सीक्वेंस लहंगा कॉकटेल पार्टी में आपको ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देगा। आप इसके साथ नेट की चुन्नी फ्रंट से ट्राई करके पहन सकती हैं।
आइवरी लहंगे में आप बहुत ही रॉयल लगेंगी। जैसे श्रीलीला ने आइवरी कलर का हैवी फ्लेयर वाला लहंगा और उसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है।
संगीत नाइट में आप लहंगा पहन कर ठुमके लगाना चाहती हैं, तो श्रीलीला की तरह रेड कलर का ट्रिपल लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ डीप नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज और साइड में चुन्नी डालें।
पेस्टल कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। आप अपने कजिन के वेडिंग फंक्शन में पेस्टल कलर का लहंगा फुल स्लीव्स कट आउट डिजाइन ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
ब्लू बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ लहंगा भी आपको शादी के फंक्शन में सबसे खूबसूरत लुक दे सकता है। इसके साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज और नेट की बॉर्डर डिजाइन वाली चुन्नी पहनें।
हल्दी या मेहंदी के फंक्शन में आप इस तरह का मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ छोटे प्रिंट वाला स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और एकदम क्यूट और बबली लुक पाएं।