साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse
Other Lifestyle Dec 12 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें पफ स्लीव के लेटेस्ट डिजाइन
पफ स्लीव ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को दें मॉडर्न टच! थ्री-फोर्थ, मीडियम, शॉर्ट, प्रिंसेस और फुल पफ स्लीव डिज़ाइन्स के बारे में जानें और अपने लुक को बनाएं खास।
Image credits: Pinterest
Hindi
थ्री-फोर्थ साइज पफ स्लीव
सोनम कपूर के इस टिशू साड़ी के ब्लाउज में बहुत ज्यादा गुच्छे वाली पफ नहीं बनी है, ये पफ स्लीव बहुत कम गुच्छों के साथ थ्री-फोर्थ लेंथ में बनाई गई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीडियम लेंथ पफ स्लीव
मीडियम लेंथ की ये पफ स्लीव सिंपल और खूबसूरत है, इसमें सोल्डर में गुच्छों में पफ बनी है और इसकी लेंथ न ज्यादा लंबी और न ही छोटी, जो साड़ी के साथ जच रही है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट पफ स्लीव विथ डोरी
डोरी वाली ये पफ स्लीव अक्सर साउथ इंडियन लड़कियां अपने लहंगे के लिए बनवाती है। इस तरह की छोटी बाजू वाली पफ स्लीव के साथ डोरी बहुत प्यारी लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंसेस पफ स्लीव
प्रिंसेस पफ स्लीव की ये डिजाइन पहले के समय में ब्रिटिश और फिर भारतीय महारानियों के द्वारा पहना जाता था, जिसमें कम गुच्छों के साथ इसकी लेंथ कोहनी के नीचे और कलाई के ऊपर तक होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल पफ स्लीव डिजाइन
फुल पफ स्लीव आझकल ट्रेंड में है, साटन और शरीर से चिपकी हुई साड़ी के साथ ऐसी पफ स्लीव अच्छी लगती है। इस तरह के पफ स्लीव में ब्लाउज पी ज्यादा लगते हैं।