पफ स्लीव ब्लाउज के साथ अपनी साड़ी को दें मॉडर्न टच! थ्री-फोर्थ, मीडियम, शॉर्ट, प्रिंसेस और फुल पफ स्लीव डिज़ाइन्स के बारे में जानें और अपने लुक को बनाएं खास।
सोनम कपूर के इस टिशू साड़ी के ब्लाउज में बहुत ज्यादा गुच्छे वाली पफ नहीं बनी है, ये पफ स्लीव बहुत कम गुच्छों के साथ थ्री-फोर्थ लेंथ में बनाई गई है।
मीडियम लेंथ की ये पफ स्लीव सिंपल और खूबसूरत है, इसमें सोल्डर में गुच्छों में पफ बनी है और इसकी लेंथ न ज्यादा लंबी और न ही छोटी, जो साड़ी के साथ जच रही है।
डोरी वाली ये पफ स्लीव अक्सर साउथ इंडियन लड़कियां अपने लहंगे के लिए बनवाती है। इस तरह की छोटी बाजू वाली पफ स्लीव के साथ डोरी बहुत प्यारी लगेगी।
प्रिंसेस पफ स्लीव की ये डिजाइन पहले के समय में ब्रिटिश और फिर भारतीय महारानियों के द्वारा पहना जाता था, जिसमें कम गुच्छों के साथ इसकी लेंथ कोहनी के नीचे और कलाई के ऊपर तक होती है।
फुल पफ स्लीव आझकल ट्रेंड में है, साटन और शरीर से चिपकी हुई साड़ी के साथ ऐसी पफ स्लीव अच्छी लगती है। इस तरह के पफ स्लीव में ब्लाउज पी ज्यादा लगते हैं।