Hindi

महंगा लुक-सस्ता प्राइस, 2 K में चुनें हरनाज सिंधू सी 7 साड़ी

Hindi

स्टोन वर्क जॉर्जेट साड़ी

बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पेस्टल साड़ी में कमाल की लग रही हैं। स्टोन वर्क जॉर्जेट साड़ी को आप 2 हजार के अंदर में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन ऑर्गेजा साड़ी

हरनाज संधू व्हाइट एंड गोल्डन साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। व्हाइट पल्लू के साथ गोल्डन साड़ी सुंदर लग रही है। इस तरह की साड़ी आपको 1500 में मिल जाएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क जॉर्जेट साड़ी

मिरर वर्क से सजी ये साड़ी वैसे तो डिजाइनर है। लेकिन सेम टू सेम साड़ी आपको कई ऑनलाइन साइट पर 2 हजार के अंदर मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सिल्क साड़ी

गोल्डन जरी वर्क से सजी लाइट ग्रीन साड़ी में हरनाज संधू रॉयल लुक दे रही हैं। पर्ल नेकलेस के साथ उन्होंने अपने साड़ी लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लाइट ग्रीन साड़ी

लाइट ग्रीन साड़ी पर ऑरेंज फ्लोरल प्रिंट काफी सुंदर लग रहा है। इस तरह की साड़ी आपको 1-2 हजार के अंदर मिल जाएगी। घर हो या फिर ऑफिस आप इस तरह की साड़ी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी पेस्टल पिंक साड़ी

वेडिंग सीजन के लिए इसतरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है। शिमरी पेस्टल पिंक साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़कर खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

400रु की वूलन कुर्ती भी लगेगी हजारों की, फ्रंट में बनवाएं ये 5 नेकलाइन

लगेंगी सुंदर कुड़ी पटाखा! Nargis Fakhri से 7 Hairstyle करें फॉलो

फैशन फॉरवर्ड ! Velvet Suit की ये 8 नेकलाइन देंगी मॉडर्न टच

दुल्हन के चेहरे पर इस साल खूब सजे, 5 पॉपुलर Bridal Makeup