शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी
Hindi

शादी के बाद पिया की नजर नहीं हटेगी, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश सी 8 साड़ी

शादी के बंधन में बंधी कीर्ति सुरेश
Hindi

शादी के बंधन में बंधी कीर्ति सुरेश

साउथ की फेमस अदाकारा कीर्ति सुरेश गोवा में अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी रचा ली। दुल्हन के लिबास में वो बेहद हसीन लग रही थीं। उन्होंने पर्पल कांजीवरम साड़ी में शादी की।

Image credits: Social Media
मल्टीकलर सीक्वेंस एंड थ्रेड वर्क साड़ी
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेंस एंड थ्रेड वर्क साड़ी

कीर्ति सुरेश साड़ी में बहुत ही सुंदर लगती हैं। वेडिंग के बाद नई नवेली दुल्हन अदाकारा के इस साड़ी डिजाइन को कॉपी कर कसती हैं। मल्टीकलर साड़ी पर हैवी वर्क किया गया है।

Image credits: keerthy suresh/Instagram
लाइट ब्लू जॉर्जेट साड़ी
Hindi

लाइट ब्लू जॉर्जेट साड़ी

कटआउट बॉर्डर से सजी लाइट ब्लू साड़ी में कीर्ति सुरेश ग्लैमरस लुक दे रही हैं। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को पहना है। इस तरह की साड़ी आप पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर जॉर्जेट साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

शादी के बाद अगर पति संग डेट पर जाने वाली हैं तो कीर्ति के इस साड़ी लुक को कॉपी कर सकती हैं। ब्लैक साड़ी पर मल्टीकलर फ्लावर एंड लीफ डिजाइन रिच लुक क्रिएट कर रही है। 

Image credits: keerthy suresh/Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंटऑर्गेंजा साड़ी

कीर्ति सुरेश की इस व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी पर ऑरेंज कलरकी फ्लावर प्रिंट डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की साड़ी आप शॉपिंग या फिर पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: keerthy suresh/Instagram
Hindi

व्हाइट प्रिंट से सजी ग्रे साड़ी

ग्रे कलर की साड़ी में कीर्ति सुरेश क्लासिक लुक दे रही हैं। साड़ी पर व्हाइट बर्ड और फ्लावर बनाया गया है। ऑफिस में आप इस तरह की साड़ी पहन कर जा सकती हैं।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

पर्व त्योहार या फिर वेडिंग की रस्म में आप कांजीवरम साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं। कीर्ति सुरेश की तरह यह साड़ी आपको 10 हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी से सजी पिंक साड़ी

हैवी एंब्रॉयडरी से सजी पिंक साड़ी में कीर्ति बेहद हसीन लग रही हैं। नई नवेली दुल्हन शादी के बाद होने वाली रस्म में कुछ इस तरह से तैयार हो सकती हैं।

Image credits: keerthy suresh/ Instagram

अब नहीं पड़ेगी Blouse की जरूरत ! एंब्रॉयडरी जैकेट से अपग्रेड करें लुक

शायरी से होगी हुस्न की तारीफ! 50+ में चुनें Manisha से 8 सूट-साड़ी

साड़ी की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ट्रेंडी Puff Sleeve Blouse

महंगा लुक-सस्ता प्राइस, 2 K में चुनें हरनाज संधू सी 7 साड़ी